Internet ने हमारी जिंदगी को काफी आसान और सरल बना दिया है। या फिर कह सकते है की पूरी तरह से बदल दिया है, क्योंकि यहाँ आपको हर चीज और क्षेत्र का ज्ञान मिलता है। लेकिन आप शायद जानते होंगे की जिस internet के आप एडिक्ट हो चुके है, उसकी एक Dark Side भी है। जहा पर आपकी एक गलती भी आपको किसी बड़ी मुसीबत में फसा सकती है। आगे में आपको इसी Dark Side याने Dark Web के बारे में बताऊंगा, की Dark Web kya hai? और इससे कैसे बचना चाहिए ?
Dark Web kya hai?
Internet को आप जितना आसान समझते हो यह उतना आसान नहीं है, बल्कि यह उससे भी ज्यादा मुश्किल है। Internet को इन 3 हिस्सों में बाटा जाता है:-
- Surface Web
- Deep Web
- Dark Web
Surface Web
जितना Internet सामान्य इन्सान Use या Access करता है, वह पुरे Internet का सिर्फ 4 % होता है, इसीको Surface Web कहा जाता है। मतलब Google, Youtube पर आप जो भी Search करते है और कई Websites का Content पढ़ते है। यह सब इसी 4 % में आता है।
Deep Web
यह Internet का वह Portion होता है की, जो Search Engine से छुपा होता है। यहाँ पर ऐसी Websites होती है, जो Google या किसी भी Search Engine पर नहीं मिल सकती। उदहारण के तौर पर आपकी Bank Details, किसी Company का Private Data, Government की Secret Information आदि। इन Websites को Access करने के लिए आपके पास अलग से link, user id और password होना चाहिए, अगर आपके पास यह सब नहीं है, तो आप इसे Access नहीं कर सकते।
Dark Web
इसे आप इंटरनेट का Underworld कह सकते है। Dark Web में ज्यादातर Illegal काम होते है, जो की आप सोच भी नहीं सकते। Dark Web की Websites कुछ गिनेचुने Browser में ही Access हो सकती है, जो की Mask ID Use करती है ताकि Visitors की पहचान न हो पाए और उन्हें कोई Track न कर सके।
Dark Web का Size Surface Web के मुकाबले बहुत बड़ा है, और इसका Size लगातार बढ़ रहा है। 2001 में की गई University of California के Research के मुताबिक Dark Web पर करीब 7500 Terabytes की Information Available है। जबकि Surface Web पर सिर्फ 19 Terabytes की Information Available है। इसका मतलब Surface Web के मुकाबले ४०० गुना ज्यादा Information Dark Web पर Available है।
आप अगर Internet पर कुछ Search करते है तो वह सिर्फ 0.03% ही आप Search करते है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है की Dark Web कितना बड़ा है।
Dark Web पर क्या होता है?
जैसे की मैंने आपको बताया की Dark Web Internet का Underworld है, और यहाँ Criminals Illegal काम करते है। यहाँ पर किसी भी Contry के Fack Passport, किसी के भी Credit और Debit Card की Details, Drugs, Illegal Weapons, Guns, Fack Currency, Contract Killers, Frod, Extortion Services से लेकर हर तरह का Crime होता है। पिछले साल एक Report आई थी जिसके मुताबिक India के लोगो के करीब 13 लाख Credit और Debit Card की Details Dark Web पर Available है। एक Card की Details 100 Dollers के कीमत पर बेची जाती है। यहाँ पर हर तरह के Illegal Weapons की खरेदी और बिक्री होती है। दिल्ली पुलिस ने Dark Web से संबंधित मामलो में कई लोगो को arrest किया है। कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस ने कुछ ऐसे लोगो को arrest किया था की, जो Dark Web से Drugs खरीद रहे थे।
Dark Web पर नामांकित Universitise की Fack Degrees और cirtification बेचे जाते है। यहाँ पर लोग अपने Illegal कामो के लिए Hackers को भी hire करते है। Dark Web पर Terrorism भी फैला हुआ है। Terrorist Orgnization अपने आतंकी videos के लिए इसी Source का इस्तेमाल करते है।
Dark Web को किसने बनाया ?
Dark Web के बारे में इतनी बाते जानकर आपको लग रहा होगा की, इसे किसी बड़े Criminal ने Develop किया होगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। दरअसल Dark Web यह Onion Routing Technic पर काम करता है। जिसे अमेरिकन नेवी ने 1990 में develop किया था। इसका इस्तेमाल Government के Confidential Documents और Papers भेजने के लिए होता था ताकि इन्हे Hack या Leak होने से बचाया जा सके। इसके लिए Particular Browser भी Develop किया गया था जो की, Onion Routing Technic पर चलता था। इसका नाम Onion याने प्याज पर इसीलिए रखा गया क्योकि जैसे प्याज की कफीसारी layers होती है इसीतरह इस particular Browser के जरिये जब भी message भेजा जाता है तो sender का IP Address कई layers में encrypt होता है। इस वजह से Sender और receiver कोण है यह पता नहीं चलता।
Dark Web एक खतरनाक Virtual दुनिया है, जिससे आप हमेशा दूर रहे, क्योंकि यहाँ Hacker अपने शिकार खोजते रहते है और कई secret agancies Criminals की तलाश में रहती है। इसीलिए में आपको Dark Web से दूर रहने की सलाह दुगा।
दोस्तों, अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को फॉलो करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।
धन्यवाद
3 टिप्पणियाँ
Good information
जवाब देंहटाएंAwesome
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएं1. Please if you have any doubts. please let me know.
2.Please do not enter any spam link in the comment box.