अगर आप इंटरनेट उपयोग करते है तो आपने देखा होगा की Youtube और Website पर कुछ विज्ञापन दिखाई देते है, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की यह विज्ञापन हमें क्यों और कैसे दिखाई देते है? इन विज्ञापनों से किसको फायदा होता है? आज इसी विषय यह आर्टिकल होने वाला है। यह सब विज्ञापन हमें Google Adsense की मदद से दीखते है और ज्यादातर लोग इसी Platform का उपयोग करते है विज्ञापन दिखाने के लिए। आज में आपको Technical DJ की तरफ से बताऊंगा की Google Adsense क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करते है ? इससे हम पैसे कैसे कमा सकते है? और साथ में Google AdSense Account Approve करने के लिए कुछ Tips भी बताऊंगा। तो यह सब जानने के लिए यह आर्टिकल पूरा पढियेगा।
Google Adsense क्या है ?
Google Adsense गूगल की ही एक Service है। जो की आपकी Website, Blog, Youtube Channel और Application के लिए विज्ञापन Provide करती है। जब आप किसी Website, Youtube Channel या Application पर विजिट करते है और किसी Google के विज्ञापन पर click करते है तो Publisher और Google को एक निश्चित धनराशि मिलती है। Google के पास बड़ी मात्रा में Traffic मौजूद है, इसीलिए ज्यादातर कंपनिया Google पर विज्ञापन देती है। Google पर 1 Second में 74000 Searches होती है और Youtube पर भी हर सेकंड में 80000 के आसपास Views आ जाते है। इसीलिए जो लोग अपनी कंपनी का और Product का विज्ञापन करना चाहते है, उनकी पहली पसंद Google होता है। विज्ञापन देने के लिए Google ने एक Service बनाई जिसका नाम Google Adwords है। कंपनिया और Owners अपने विज्ञापन Google पर देने के लिए Google Adwords का इस्तेमाल करते है। यह विज्ञापनदाता (Advertiser) ही तय करता है की वह 1 Click के कितने रूपए देगा। गूगल पर विज्ञापन देने के बाद Google उस विज्ञापन को Website, Yoututbe और Application पर दिखाता है। अब जो भी लोग Youtube पर Videos डालते है, Website चलाते है और जिन लोगो का Application है उसपर Google विज्ञापन देता है, इसके लिए Google एक Service Provide करता है Google Adsense, इसका मतलब Google Publisher का Content Use करके उसपर अपने विज्ञापन देता है।
Google Adsense से आपको पैसे कैसे मिलते है ?
सबसे पहले Advertiser (विज्ञापनदाता) Google Adwords की मदद से Google पर विज्ञापन देता है। इसके बाद Publisher (Blogger, Youtuber) उन Ads को Google Adsense की मदद से अपने Platform पर दिखाता है। इसके बाद जो भी विजिटर इनके कंटेंट को देखता है या फिर उस Advertise पर क्लिक करता है तो इसका पैसा Google को मिलता है और गूगल इसमेसे कुछ पैसे Publisher को देता है, इसलिए Publisher को Google Adsense account बनाना पड़ता है। इससे सबका फायदा हो जाता है जैसे की लोगो को Content और Information मिल जाती है, Publisher को भी इससे पॉपुलैरिटी और पैसे मिल जाते साथ में विज्ञापनदाता (Advertiser) भी कम वक्त में ज्यादा लोगो तक विज्ञापन पंहुचा सकते है और Google की भी कमाई इससे हो जाती है। इसीलिए Google ने Publisher को फ्री में कंटेंट प्रोवाइड करने की सुविधा दी है, जैसे की आप अपना Blog फ्री में बना सकते है और यूट्यूब चैनल भी फ्री में बना सकते है।
Google Adsense से हम पैसे कैसे कमा सकते है ?
अगर आप यह सोचते है की Google Adsense Account से हम रातो रात आमिर बन सकते है तो आप बिलकुल गलत है। Google की यह एक ऐसी सर्विस है जिसके मदद से आप मेहनत करके अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपके पास एक Website, Blog, Youtube Channel या फिर एंड्रॉइड एप्लीकेशन होना चाहिए, इनमे से किसी भी प्लेटफार्म पर पूरी मेहनत के साथ अगर आप काम करते है तो आपके Platform पर बड़ी मात्रा में Traffic आएगा और इससे विज्ञापन पर Views और Clicks भी ज्यादा मात्रा में आएंगे और इससे आपकी अच्छी इनकम शुरू हो जाएगी। अगर आप Google Adsense की मदद से अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो आपको Quality Content Provide करना होगा।
Google Adsense Account Approval Tips
Google Adsense Account का Approval लेने में Youtube Channel और Applications के Owner को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ती। लेकिन Blog के Owner को कुछ चीजों का ध्यान रखना होता है, Approval लेने के लिए। आगे में आपको कुछ Tips आपको बताऊंगा, अगर यह Tips आप Follow करेंगे तो आपको Google Adsense का अप्रूवल जरूर मिलेगा।
- आपको .com या फिर .in वाला Domain खरीदना है, जिससे आपको Approval जल्दी मिल जाता है।
- आपका Domain 6 month पुराना होना चाहिए।
- 20 -25 Articles आपके ब्लॉग में होने चाहिए।
- आपको ब्लॉग कही से कॉपी नहीं करना है और बिलकुल यूनिक आर्टिकल लिखना है।
- कॉपीराइट इमेजेस का इस्तेमाल मत कीजिये।
- अपने ब्लॉग पर ऐसे पोस्ट मत डालिये जिससे किसीकी भावनाओ को ठेस पहुँचती हो।
- किसी भी contry के खिलाफ मत लिखिए जबतक आप उस बारे में कन्फर्म न हो।
- ब्लॉग में हैकिंग कैसे करते है मत सिखाइये और क्रैक सॉफ्टवेयर के बारे में मत लिखिए।
- क्राइम, टोबैको, Animal Smuggling और किसी भी ऐसे टॉपिक पर आर्टिकल मत लिखये जिससे क्राइम को बढ़ावा मिले।
अगर आप इन चीजों का ध्यान रखेंगे तो आपको Google Adsense का अप्रूवल आसानी से मिल जायेगा।
अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताइये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।
धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ