आज का जमाना Internet का है और धीरे धीरे सबकुछ Online होता जा रहा है। ऐसे में बहोत से लोग सोचते है की हम Online पैसे कैसे कमाए ? वैसे तो Online पैसा कमाने के बहोत से तरीके Internet पर मौजूद है। उनमे से कुछ तरीके फेक और कुछ तरीके असली होते है। इनमे से ही एक बहोत ही अच्छा और भरोसेमंद तरीका है Share Market लेकिन यहाँ पर बहोत उतार-चढाव होते है। अगर आपको Share Market, Mutual Funds और Trading में इंटरेस्ट है तो आप Upstox की मदद से घरबैठे पैसा कमा सकते है। आज में आपको Technical DJ की तरफ से बताऊंगा की Upstox क्या है ? इसकी विशेषताएं क्या है ? और इससे पैसा कैसे कमाए ? इसके लिए आपको यह आर्टिकल आखिर तक पढ़ना होगा।
Upstox क्या है ?
Upstox एक ट्रेडिंग कंपनी है। यह कंपनी भारत की सबसे अच्छी ब्रोकरेज कंपनियों में से एक मानी जाती है। यह एक शतप्रतिशत सुरक्षित और भरोसेमंद Trading Platform है क्योंकि इस कंपनी में खुद Mr. Ratan Tata ने Investment की है। यह कंपनी आपको Discount Broker, Equity, Commodity जैसे Trading Solutions Offer करती है। साथ में ही यह कंपनी NSE, BSE और MCX के लिए कम कीमत में Trading Service देती है। आपको यहाँ पर कुछ Paper Work करने की भी जरूरत नहीं पड़ती आप आसानी से Online Account बनाकर Trading शुरू कर सकते है।
Upstox की विशेषताएं
कोई भी व्यक्ति अपने पैसे लगाने से पहले यह जरूर जानना चाहता है की कंपनी भरोसेमंद है या नहीं। Upstox सभी Online Trading Apps में सबसे ज्यादा Rating पाने वाली App है। इस App पर करीब 30 हजार से ज्यादा लोगो ने Positive Review दिए है और 4.2 Star Rating इस App को मिली है। इसके आलावा सबसे महत्वपूर्ण बात Mr. Ratan Tata ने इस App में Investment की है। आप इसमें अपना Demat Account Free में तैयार कर सकते है। इस App के जरिये आप Mutual Funds और Trading में आसानी से पैसा Invest कर सकते है। यहाँ पर आप बहोत कम कीमत पर Shares खरीद सकते है। दूसरे Platforms पर आपको Share Market के लिए काफी पेपर वर्क करना पड़ता है, लेकिन यहाँ पर बस आपको स्कैन किये हुए Document Upload करने होते है।
Upstox के जरिये Free Demat Account कैसे तैयार करे
अगर आपको Upstox में Free Demat Account तैयार करना है तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी Documents होने चाहिए। आप Upstox में Open Demat Account पर Click करके आसानी से Demat Account ओपन कर सकते है। इसके लिए आपके पास Scan किये हुए कुछ Documents होने चाहिए। Documents कोनसे चाहिए आपको निचे दिए गए है।
- Pan Card
- Adhar Card
- Scan किये हुए सिग्नेचर
- Bank Passbook
आगे हम upstox पर demat account बनाना सीखेंगे।
Online Demat Account
१. upstox पर अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको Upstox की Website / App पर जाना है। आप Account Open करने के लिए निचे दी गई Link का इस्तेमाल कर सकते है।
२. इसके बाद आपको यहाँ पर Phone Number और Email ID डालकर Send OTP पर क्लिक करना है और OTP प्राप्त कर लेनी है।
source :- quora३. Next Screen में आपको Pan No. और Date of Birth डालनी होगी और नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
source :- quora
४.अगले स्टेप में आपको कुछ सवालो के जवाब पर click करना है। जैसे की What is Your Gender ?, Marital Status, What is Your Annual Income ?, What is Your Tradig Experiance ?, Are You Politically Expose ? What is Your Occupation ?
source :- quora
५. अगले Step में आपको आप NRI है या नहीं पूछा जायेगा। आपको वहापर yes या no पर क्लिक करना है।
source :- quora
६. next step में आप equity, FO, Commodity इनमे से किसी एक या फिर दो option पर click करके priority या basic plan काचुनाव करना है।
७. आपको अब अपनी बैंक Details यहाँ पर Submit करनी होगी। आपका बैंक अकॉउंट नॅशनलाइज़ होना चाहिए।

source :- quora
८. इसके बाद आपको यहापर इनकम प्रूफ (Optional ) और Signature JPG Format में Upload करनी है।
source :- quora
९. इसके बाद Upstox आपका अकाउंट २४ से ४८ घंटे में active कर देगा।
Offline Demat Account
१. offline Demat Account Open करने के लिए Internet से Account Opening Form की Print नीकाले।
२.Form को Fill करके उसपर अपनी Signature और Passport Size Photo लगाना है।
३.Form में बताये गए सभी दस्तऐवज Form के साथ जोड़ने है और निचे दिए गए एड्रेस पर कुरियर करना है।
Address :- RKSV Securities India Private Limited Salasar Business Park, Off 150 Feet Flyover Road, Bhayandar West, Thane – 401101, Maharashtra
४. इसके बाद आपको Upstox की तरफ से कॉल आएगा और दो दिन के बाद आपका Demat Account चालू हो जायेगा। और ID, Password भी आपको मिल जायेगा।
Upstox से पैसा कैसे कमाए
Upstox या फिर किसी भी Trading Platform पर Investment तो करना ही पड़ता है। लेकिन आप Upstox में Refer and Earn Program का हिस्सा बनकर भी बिना की किसी Investment के पैसा कमा सकते है। इसके लिए बस आपको अपने दोस्तों को यह App Refer करना है और जैसे ही आपके दोस्त यह App अपने Phone में Install करके Sign in करेंगे तो आपको इसका कमीशन मिलेगा। इसके अलावा अगर आपको Share Market और Trading की Knowledge है तो आप इसमें Invest करके अच्छा पैसा कमा सकते है। साथ ही आप Mutual Funds में भी पैसा Invest कर सकते है।
Upstox के फायदे
१. upstox में आप आसानी से मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये ट्रेड कर सकते है।
२. Equity segment में Delivery Option से Share खरीदने पर Brockrage नहीं देना पड़ता।
३.Market बंद होने के बाद भी आप Share खरीद और बेचने के लिए Order डाल सकते है।
४. Equity Share पर Margine की सुविधा उपलब्ध है।
५. आप इसमें म्यूच्यूअल फंड्स में भी निवेश कर सकते है।
६. ट्रेडिंग में आप स्टॉप लोस लगाकर होने वाले नुकसान सकते है।
७. upstox आपको पूरी स्टडी के साथ पावरफुल चार्ट और संकेत देता है।
८. upstox बाकि ब्रॉकर्स के मुकाबले बहोत कम कमीशन लेता है।
९. बहोत जलद और भरोसेमंद तकनीक
१०. शेयर के स्टडी के लिए advance option
११. Equity, fetures, options, मुद्रा और commodities में निवेश करने के विकल्प।
१२. Trading Account और Demat account एक साथ।
Upstox की तरफ से दी जाने वाली Services
1. Better Services: इंटरनेट पर जितने भी service & support providers हैं जो की trading, demat और mutual fund investments जैसी सेवाएं देते है उनके लिए बहोत जरूरी होता है की और fast & reliable server का इस्तेमाल करे. क्योकि Finance से जुड़े providers का server अकसर down हो जाता है जिससे customers को problem का सामना करना पड़ता है. Upstox का support तो बेहतर हैं ही साथ में आपको server down होने का खतरा भी नहीं रहेगा क्योकि यहाँ पर लगभग 0 down times हैं और शायद ही कभी server down होता है.
2. Low Brokerage Charges: अगर आप trading करते है और share buy करते है तो आपको share hold करने के भी charges देने होते है. लेकिन यहाँ पर ऐसा नहीं है अगर आप share को एक दिन से ज्यादा share के लिए खरीदते है तो आपको 0 equity charge देना होता है.
3. Full Online Services: Trade करने के लिए बहुत से जरुरी documents offline देने होते है या फिर POA (power of attorney) देना होता है. लेकिन Upstox में बिलकुल ऐसा नहीं है आप चाहे तो दे या ना दे! आप full trading account online open कर सकते है.
उम्मीद करता हु आपको Upstox क्या है पता चल गया होगा। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।
धन्यवाद...
3 टिप्पणियाँ
Very nice
जवाब देंहटाएंBhai bdi bdi website ko piche chor diya mja aa gya blogger ki jay ho
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएं1. Please if you have any doubts. please let me know.
2.Please do not enter any spam link in the comment box.