आज के दौर में phone की चोरी बढती जा रही है | मध्यमवर्गीय और सामान्य लोग इससे बहोत परेशान है | लेकिन अब phone चोरी होने की वजह से परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकारने एक ऐसा portal launch किया है की, जहां से आप चोरी हुए phone का पता लगा सकते है | हम इसके बारेमें आगे पढ़ेंगे |
Department of Telecome ने एक ऐसा portal launch किया है की, जिसपर जाकर आप आसानीसे चोरी हुए phone को ब्लॉक कर सकते है, और उसका पता भी लगा सकते है | अब अगर कोई चोर आपका phone चोरी करता है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि चोर आपके फ़ोन को बेच नहीं पायेगा | इसका मतलब उसे उस phone से कुछ फायदा नहीं होगा, इसीलिए शायद अब चोर phone चोरी करना ही छोड़ देंगे |
यह article आप Technical DJ https://www.technicaldj.in पर पढ़ रहे है |
यह article आप Technical DJ https://www.technicaldj.in पर पढ़ रहे है |
सरकार ने CEIR (central equipment identity register) के नाम से एक data base तैयार किया है | इस data base में हर phone का IMEI नंबर दर्ज है | अगर आपका फ़ोन खो जाये, या चोरी हो जाये, तो आपको बस CEIR के Portal पर जाना है और complaint करनी है | इसके बाद वह phone किसी भी नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करेगा|
इस portal का एक और फायदा है, और यह उनके लिए है जो सेकंड हैंड phone खरीदते है | सेकंड हैंड phone खरीदते वक्त आपको डर रहता है की, वो phone कही चोरी का तो नहीं होगा, ऐसे में CEIR portal पर आप पता लगा सकते है की phone blacklist है या नहीं | अगर phone blacklist है तो उसका IMEI नंबर नकली हो सकता है, या फिर वह phone चोरी का हो सकता है | तो आप उस phone को ना ख़रीदे | Inshort इस पोर्टल से आपके एक नहीं कई फायदे है |
तो चलिए में आपको बताता हु की इस पोर्टल पर complaint कैसे दर्ज करे। ...
- सबसे पहले आपको https://ceir.gov.in/Home/index.jsp इस लिंक पर जाना होगा|
- पोर्टल ओपन होने के बाद आपको ३ options दिखाई देंगे |
- Block Stolen / Lost Mobile
- Un-block Found Mobile
- Check Request Status
- अगर आपका phone चोरी हुआ है तो आप Block Stolen / Lost Mobile पर क्लिक कीजिये |
- जिसके बाद आपको आपकी और आपके phone की कुछ details portal पर डालनी होगी |
- details डालने के बाद आपको comfirm पर क्लिक करना होगा और इससे आगे का काम सरकार खुद करेगी |
दोस्तों, अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को फॉलो करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु |
धन्यवाद....
4 टिप्पणियाँ
Important Info
जवाब देंहटाएंThank You
हटाएंbahot acchi jankari
जवाब देंहटाएंThanks to u sir
जवाब देंहटाएं1. Please if you have any doubts. please let me know.
2.Please do not enter any spam link in the comment box.