आज हम जानेगे Blockchain Technology क्या हैं, इस टेक्नोलॉजी से हम सबकी कैसे मदत हो सकती है, और इसके फायदे क्या है। तो चलिए आगे बढ़ते है।
अगर आपने hollywood की प्रसिद्ध फिल्म catch me if you can देखि होगी, तो आपको पता होगा की Frank Abagale नाम के जालसाज ने कैसे Bank Cheques के खामियों का फायदा उठाया था। अमेरिकी सरकार ने उसे पकड़ा जरूर लेकिन उसके tallent जाया नहीं होने दिया। आखिरकार इसी Frank Abagnale की मदत से cheque frods पर नियंत्रण भी लाया जा सका। मेरे कहने का मतलब यह है की किसी भी दिमाग या कौशल्य का इस्तेमाल सही दिशा में किया जाये, तो नतीजे पलटने में देर नहीं लगती। कुछ यही बात लागु होती है, bitcoin जैसी cryptocurrency में इस्तेमाल होने वाली blockchain technology पर। दरअसल cryptocurrency के चक्कर में Blockchain Technology बदनाम हो गई। लेकिन कई देशो में इस Technology का इस्तेमाल न तो सिर्फ बहेतर Governance के लिए हो रहा है, तो दुनियाभर की industries इस Technology के इस्तेमाल के लिए अपनी सरकार पर दबाव डाल रही है। हम सब जानते है की bitcoin ने रातोरात दुनिया की बड़ी आबादी को सट्टे में डाल दिया और यह सब मुमकिन हुआ उसकी मूल technology Blockchain के जरिये। जानकर मानते है, की भविष्य की अर्थव्यवस्था के लिए Blockchain Technology क्रन्तिकारी हो सकती है। यही वजह है की, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में इस Technology पर विचार करने के लिए एक समिति गठित करने की बात कही थी।
यह आर्टिकल आप Technical DJ https://www.technicaldj.in पर पढ़ रहे है।
Blockchain एक ऐसी technology है,जो की बिट कॉइन या कुछ other service को एक individual से दूसरे individual तक पहुंचाने में मदत कराती है। उदहारण के तौर पर अगर Person A को India से Person B को London में पैसा भेजना है तो, इसके लिए एक trusted Third Party की सहाय्यता की जरूरत है, Bank, Paypal इस सिस्टम से १ से २ दिनों का टाइम लग सकता है। पर Blockchain Technology में हम कभी भी और कही भी पैसा डायरेक्ट भेज सकते है और इसके लिए कुछ मिनटों का ही वक्त लगता है। इसमें transaction fees भी बहुत कम लगाती है।
blockchain technology 2008 में बनाई गई थी। satoshi nakamoto ने इस technology का अविष्कार bitcoins के service के लिए किया था। blockchain से पैसा भेजने के लिए Banking Sector की कोई जरुरत नहीं पड़ती। blockchain Bitcoins के लिए बना था लेकिन अब इसमें कई और cryptocurrency आ गई है।
Blockchain याने Blocks की chain इस चैन में लोग एकदूसरेसे जुड़े रहते है। Blockchain के Network में जितने भी लोग रहते है, उन सबको पता होता है की कोण किसको payment कर रहा है, और कितना payment कर रहा है। इसीलिए इस नेटवर्क में कोई Unethical लेनदेन नहीं हो सकती। Hackers भी Blockchain Technology को Hack नहीं कर सकते। क्योकि इस Technology को Hack करने के लिए उन्हें हजारो Computer एकसाथ Hack करने होंगे। इसीलिए Blockchain को एक सुरक्षित Technology माना जाता है। भविष्य में इलेक्शन वोटिंग, बैंकिंग , जरूरी कागजाद इन सबके लिए Blockchain का इस्तेमाल किया जा सकता है। Digital Data, Digital Info को Secured रखने के लिए भी भविष्य में यह technology काम में आ सकती है।
दोस्तों, अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को फॉलो करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु |
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ