Advertisement

Responsive Advertisement

FasTag की वजह से कैसे Transport की बढ़ेगी गति? (What is FasTag?)

हम सब जब भी किसी लोकेशन पर घूमने जाते है, तब हमें रस्ते toll tax भरना पड़ता है, और इसमें बहुत time waste होता है। भारत सरकार ने इसके चलते एक Technology बनाई है। इस technology के बारे में हम आगे पढ़ेंगे। 
 १ december २०१९ को सरकार ने india में toll buth का payment करने के लिए fasttag  लगाने का आदेश दिया था। इसके चलते हम अगर किसी और तरीकेसे पेमेंट करते है तो हमें ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे।

क्या है यह FasTag ?

आप कभी न कभी अपनी car लेकर जरूर निकले होंगे, तो आपको पता होगा की, High Way जितना वक्त बचता है , उससे ज्यादा toll buth पर वक्त ख़राब होता है।
मई २०१६ में निति आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय में एक presentation दिया था।  इसके मुताबिक India में Trucks को रोजाना Toll Buth पर ७० मिनट खर्च करने पड़ते है। बाकि देशो में जबकि सिर्फ ५ मिनट ही खर्च होते है। इसके वजह से india में दूसरे देशो के मुकाबले transport slow होता है। उदहारण के तौर पर दूसरे देशो में जितने वक्त में Trucks ७००-८०० किलोमीटर के दुरी का फासला तय करते है, उतने वक्त में india में trucks सिर्फ ३०० kilometer ही चलते है। याने की हमारे यहाँ माल की delivery आधी रफ़्तार से हो पाती है। इसका मतलब delivery slow तो अर्थव्यवस्था स्लो। ड्राइवर, कंडक्टर की मजदूरी, toll पर खड़े रहकर जलने वाला तेल इसमें बहुत नुकसान होता है। लेकिन इसका हल अब मिल चूका है। toll लेने का लक्ष यह था की, इससे मिलने वाले पैसो से सडको की हालत सुधारि जा सके जिसकी वजह से ट्रांसपोर्ट में दिक्कत न रहे। पर जब पता चला की toll लेने से वक्त बरबाद हो रहा है, तो २०१४ में NHAI (National Highways Authority of India) लेकर आया Fast Tag | इसमें Radio Frequency Identification  (RFI ) के Technology का इस्तेमाल किया गया। याने के आपके वाहन के ऊपर एक तरह का कार्ड लगाया जायेगा, जिसे toll पर लगा receiver Catch कर लेगा, इसके लिए गाड़ी को रोकना भी नहीं पड़ेगा बस आपको Toll गेट पर रफ़्तार को काम करना पड़ेगा।
आप यह ariticle Technical DJ https://www.technicaldj.com पर पढ़ रहे है।

FasTag से payment कैसे होता है? 

Fast Tag में हमें Prepaid Recharge करना होता है। या फिर हम हमारे FasTag को अपने Bank Account के साथ भी लिंक करवा सकते है। आप इसे PayTM या नेटबैंकिंग के साथ भी जोड़ सकते है। आपके Account से atomatic payment हो जाता है। Toll की वसूली होने पर गाड़ी के मालिक के फ़ोन पर एक message भी आ जाता है। इस system को सबसे पहले मुंबई-अहमदाबाद Highway पर लगाया गया था। इसके बाद कुछ और जगहों पर trial शुरू किये गए। कुछ दिनों बाद सभी राज्यों में Fast Tag compalsary हो जायेगा।


अपने गाड़ी पर FasTag लगाने के लिए क्या करना होगा ?

देश के अलग -अलग Banks, Indian management Companey IMNHCM और NHAI के बिक्री केन्द्रो पर आपको Fast Tag मिल जायेगा। आपको आपके वाहन के ऊपर की तरफ इसे लगाना है। ऐसे कुल २८५०० बिक्री केंद्र है। इनमे राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी टोल प्लाजा है, RTO , बड़ी Banks की शाखाये और कुछ चुने हुए Petrol Pump शामिल है। आप चाहे तो ऑनलाइन भी Fast Tag आपको मिल जायेगा। 

FasTag लेने के लिए क्या करना होगा ?

वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकट, एक पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ, ओरिजनल के साथ-साथ अपने KYC दस्तावेज की एक कॉपी इन सबको लेकर आप १०० रुपये में FasTag को खरीद सकते है, इसके साथ आपको १५० रुपये का refundabal deposite भी देना पड़ेगा। अगर आप Fast Tag किसी Bank से खरीदते है तो, आपको उसी बैंक से पेमेंट करना होगा। 
Toll Buth के आसपास रहने वालो को एक चिंता है की, हमें तो toll के पास होने की वजह से पहले पैसे नहीं देने पड़ते थे, लेकिन अब हर बार पैसे देने पड़ेंगे, लेकिन सरकार ने इसका भी इंतजाम किया है। Toll के आसपास १० किलीमीटर के दायरे में रहने वाले लोग एड्रेस प्रूफ के साथ टोल बूथ पर जा सकते है। वहा पर आपके पते की जाँच होगी, फिर आपको छूट मिलियन लगेगी। तकनीकी बात है, शुरुवात में दिक्कते आ सकती है, लेकिन हमें सरकार का सहयोग करना चाहिए। अगर आपको कोई दिक्कत होती है, तो आप NHAI के हेल्पलाइन १०३३ पर कॉल भी कर सकते है। देश के Transport Minister नितिन गडकरी Fast Tag को बहुत प्रमोट करते है, लगातार इसके पक्ष में बयान देते है। FasTag को हर राज्य में लगाने की बात चल रही है, तो हो सकता है की, India में जल्द ही Transport की गति बढ़ जाएगी।

दोस्तों, अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को फॉलो करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु |

धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ