हेलो दोस्तों, अगर आप कभी अपने दोस्त के डिवाइस में या फिर किसी Cyber Cafe पर कोई इंटरनेट सर्चिंग करते है, तो आपको हमेशा डर रहता है की सर्च किया हुआ डाटा histroy में रह ना जाये और आपने क्या सर्च किया था वह किसीको पता ना चल पाए। इससे बचने के लिए आप History डिलीट कर देते है। पर इससे जिनका वह Device है उनकी भी History डिलीट हो सकती है और उनको काफी तकलीफ हो सकती है। इसका Solution आज में आपके लिए लाया हु। इस Solution का नाम है Incognito Mode | तो आज हम Technical DJ की तरफ से पढ़ेंगे Incognito Mode क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करे ? इसके फीचर्स क्या है ? और आपके लिए यह किस काम आ सकता है ? इसके लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।
Incognito Mode क्या है ?
Incognito Mode वेब ब्राउज़र का एक प्राइवेसी मोड होता है। जब हम Incognito Mode पर कुछ सर्च करते है तो उसकी History Save नहीं होती। जब हम Incognito Mode को बंद करते है तो उसके साथ इसकी History और Cookies दोनों भी डिलीट हो जाती है। आप इस Mode को ऑन करके प्राइवेसी के साथ काम कर सकते है। पर आप जो भी Website चला रहे हो और जो भी नेटवर्क Use कर रहे हो उसका ओनर आपको जरूर Track कर सकता है।
Incognito Mode के Features
- यह History, Cookies और Personal Information को सेव नहीं करता।
- अगर आपका अकाउंट गलती से आपने Log Out नहीं किया तो कोई बात नहीं वह अपने आप Log Out हो जायेगा।
- यह आपको बिलकुल नए Search दिखायेगा। पुराने किये गए सर्च का इसपर कोई परिणाम नहीं होता।
- आप इसे Website की टेस्टिंग के लिए Use कर सकते है।
- कोई भी आपकी सर्च History चेक नहीं कर सकता।
Incognito Mode कैसे On करे ?
आगे में आपको Incognito Mode कैसे ऑन करे दिखाऊगा।
Step 1 :- सबसे पहले Chrome Browser ओपन कीजिये।
Step 2 :- फिर निचे दिए गए Screenshot पर जो ऑप्शन हाईलाइट किया है उसपर क्लिक कीजिये।
Step 3 :- इसके बाद आपके सामने incognito mode का ऑप्शन आ जायेगा उसपर क्लिक कीजिये।
Step 4 :- इसके बाद आपके सामने Incognito Mode Open हो जायेगा और आप प्राइवेट सर्च कर पाएंगे।
क्या Incognito Mode Safe है ?
कुछ वक्त पहले मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा Data Leak चर्चा का विषय बन गया था। Facebook के साथ कई अन्य कंपनियों पर इस तरह के आरोप लगे थे। इसके कुछ ही वक्त के बाद इसमें गूगल का भी नाम शामिल हो गया था। अमेरिका में एक राज्य है Tennessee यहाँ पर एक University है जिसका नाम Vanderbilt University है। वहा से एक रिपोर्ट आई थी की गूगल अपने users का डाटा स्टोर करता है फिर चाहे आप Incognito Mode चलाये।
Incognito Mode को प्राइवेट ब्राउज़र भी कहा जाता है। ऐसा दावा किया जाता है की Incognito Mode पर आप जो भी Search करते है वह Save नहीं होता। जब आप Incognito Mode से बहार निकलते है तो सारी जानकारी अपने आप डिलीट हो जाती है। अब ऐसा पता चला है की यह मोड पूरी तरह से सेफ नहीं है। गूगल चाहे तो आपकी पहचान पता कर सकता है। Incognito Mode पर आप कितने भी प्राइवेट हो जाये पर आपका IP Address Trace हो सकता है। लेकिन गूगल ने इसपर यह बताया है की आपकी जानकारी यह बिलकुल सेफ रखता है।
अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।
धन्यवाद....
0 टिप्पणियाँ