Quora के बारे में आपने जरूर सुना होगा, यह एक Question / Answer वेबसाइट है। जितने भी Bloggers और Affiliate Marketers है उनके लिए सबसे बेस्ट साइट मानी जाती है। क्योंकि इस साइट पर बहोत अच्छा ट्रैफिक मिलता है। आज हम Technical DJ की तरफ से Quora की पूरी जानकारी पढ़ेंगे, जानेगे की क्वोरा की साइट कैसे काम करती है और Quora Partner Program के बारे में भी आपको जानकारी दी जाएगी।English और हिंदी Bloggers के लिए सबसे अच्छा Monetization Program माना जाता है गूगल एडसेंस, लेकिन Quora Partner Program से भी आप बहोत अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आपका दिया गया Answer लोगो को पसंद आता है और उसपर अच्छे Viwes आते है तो आप इससे बोहोत अच्छा पैसा बना सकते है। इसीलिए आपको इस आर्टिकल में Quora Partner Program की भी जानकारी मिलेगी। इसलिए इस आर्टिकल को आखिर तक पढियेगा।
Quora क्या है ? (What is Quora ?)
Quora एक Question / Answer वेबसाइट है और इसके साथ ही दुनिया की 81th Populer Website है। Aherfs के report के हिसाब से Quora के 7 करोड़ 20 लाख से भी ज्यादा Organic Keyword गूगल पर रैंक करते है। Quora पर आज के समय में 12 करोड़ 30 लाख से भी ज्यादा ट्रैफिक है। इस हिसाब से इसकी कीमत 6 करोड़ USD के आसपास है, जो की एक ब्लॉगर के सोच से भी बोहोत ज्यादा है।
कुछ समय पहले यह एक Normal Website थी, जिसपर लोग Question / Answer कर सकते थे। Quora पर आपको लगबघ हर सवाल का जवाब मिल जायेगा। फिर चाहे सवाल किसी भी field या फिर subject का हो।
Quora 2009 में launch हुआ था और इसको बनाने वाले 2 लोग थे Adam D'Angelo और Charlie Cheever, यह दोनों पहले फेसबुक में काम करते थे। Quora एक American Company है और California में इसका Head Quarter है।
कुछ समय पहले यह एक Normal Website थी, जिसपर लोग Question / Answer कर सकते थे। Quora पर आपको लगबघ हर सवाल का जवाब मिल जायेगा। फिर चाहे सवाल किसी भी field या फिर subject का हो।
Quora 2009 में launch हुआ था और इसको बनाने वाले 2 लोग थे Adam D'Angelo और Charlie Cheever, यह दोनों पहले फेसबुक में काम करते थे। Quora एक American Company है और California में इसका Head Quarter है।
Quora के फायदे (Benifits of Quora)
यह एक सवाल और जवाब करने वाली वेबसाइट है। इसपर आपको किसी भी Question का Answer मिल जायेगा। Income के मामले में यह Website जवाब देने वाले लोगो के लिए, Bloggers के लिए और Affiliate Marketers के लिए Profitable है। आगे हम इसके फायदों के बारे में अच्छी तरह से जानेगे।
- Question & Answer :- Quora पर आप हर तरह का Question पूछ सकते है और इसका जवाब भी हमें शतप्रतिशत मिल ही जाता है।
- Blog Branding :- Quora की मदद से आप अपने Blog की Branding आसानी से कर सकते है। आप लोग Quora की मदद से अपने Blog को ही नहीं अपने Business को भी आगे बढ़ा सकते है क्योंकि Quora पर बड़ी मात्रा में Traffic मौजूद है।
- Unlimited Website Traffic :- Quora पर हर महीने 200 Million से भी ज्यादा Unique Visitors आते है। इसकी खास बात यह है की इसका ट्रैफिक Website के Content पर नहीं लोगो के Content पर आता है। यह Traffic लोगो के Question / Answer पर आता है। अगर आप बेहतर जवाब लिखेंगे तो आपको भी लाखो Visitors मिल जायेगे।
- Sale Product :- Quora पर बहोत बड़ी मात्रा में ट्रैफिक होता है। आप इसपर अपने प्रोडक्ट को और उसकी लिंक को Share करके पैसा कमा सकते है। बहोत से लोग यहाँ पर Affiliate Link Share करके Affiliate Marketing भी कर सकते है।
- Service Promotion :- बहोत से ऐसी Companies और लोग जो Web Development, Designing, video Making, Digital Marketing जैसी Service Provide करते है। उनकी Service बेचने के लिए Quora एक Best Platform है क्योंकि Google पर Quora की बहोत अच्छी Ranking है। कोई भी सवाल हो Quora रैंक करता ही है।
क्या Quora हिंदी Language में उपलब्ध है ?
जी हां, Quora हिंदी Language में भी उपलब्ध है। अगर आप Quora Open करते है तो आपको English Language दिखाई देती है लेकिन आप इसे हिंदी Language पर सेट कर सकते है। जिससे आप हिंदी में सवाल पूछ सकते है और जवाब भी दे सकते है।
Quora Join कैसे करे?
Quora Account बनाना है तो आपके पास दो तरीके है। Account बनाने के लिए यहाँ पर किसी भी तरह का Sign Up Option नहीं मिलेगा। यहाँ पर Account बनाने के लिए २ तरीके से Login कर सकते है। 1. Gmail 2. Facebook आप इन दोनों Account में से कोई एक Account पर Sign in करके Quora Account बना सकते है।
Quora Partner Program क्या है?
यह एक तरह का Monetization Program है। जिस तरह आप Blog, Youtube और Mobile Apps पर Google Adsens से Earning करते है उसी तरह आप Quora Partner Program से Quora पर Earning कर सकते है।
Quora Monetization Program अभी सभी Users के लिए Open नहीं किया गया है। यह Program नया नया शुरू हुआ है। इसीलिए Quora Team उन्ही Members को यह Program Offer कर रही है जो इसका पूरी तरह से हक़दार हो। अगर आप Quora Partner Program के लिए चुने जाते है तो आपको Quora Mail के Through Invitation भेजती है।
अगर आप Quora पर Earning करना चाहते है और इस Monetization Program के साथ जुड़ना चाहते है तो आप इन Steps को Follow कर सकते है। जो आपको Monetization Program के लिए जरूरी है।
- Quora पर हर सवाल का जवाब लिखे जिसके बारे आपको अच्छे से जानकारी हो और कोशिश करे की Content ओरिजनल हो कही से कॉपी नहीं किया गया हो।
- कभी भी Answer में ऐसे लिंक न लगाए जिसकी जरूरत न हो।
- Answer के साथ साथ आप Question भी करे लेकिन बहोत ज्यादा Question न करे।
- Blog बनाये और उसपर अपने एक्सपेरिएंस के बारे में शेयर करे।
अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।
धन्यवाद....
1 टिप्पणियाँ
बहुत ही सुन्दर एवं सराहनीय लेख
जवाब देंहटाएं1. Please if you have any doubts. please let me know.
2.Please do not enter any spam link in the comment box.