जैसे की हम सब जानते है, internet पर हजारो, करोडो Websites है, और इन्ही Websites में कुछ ऐसी Useful Websites मौजूद है जो की हर Computer, Mobile, Internet User, Office Worker, Students और Programmers को जरूर पता होनी चाहिए। यह Websites आपके लिए काफी Useful और इम्पोर्टेन्ट है। Computer Use करने वालो को या फिर Computer सिखने वालो को इन Websites के बारे में जरूर पता होना चाहिए, क्योंकि यह Websites कभी भी और किसी भी वक्त काम में आ सकती है। इसीलिए आज में Technical DJ की तरफ से आपको 10 ऐसी Websites के बारे में बताऊंगा, की जिससे आपका काम बहोत आसान हो जायेगा, इन Websites के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा। आगे बढ़ने से पहले मेरे ब्लॉग को Subscribe जरूर कीजिये।
1. pdfdrive.com
आपको अगर किसी भी Topic की किताब पीडीएफ फाइल में चाहिए या फिर कोई नई किताब आपको पढ़नी है तो pdfdrive.com आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है। यहाँ पर आपको latest books, book updates फ्री में मिल जाएँगे PDF File के रूप में। यहाँ पर आपको हर topic पर Books मिल जाएँगी। आपको किस टॉपिक पर कुछ चाहिए सर्च करना होगा आपके सामने कई सारी Books की PDF Files आ जाएगी। आप कोई भी PDF File डाउनलोड करके पढ़ सकते हो।
LINK
2. remove.bg
अगर आपको image का Background Remove करना हो तब आप heavy Software जैसे की Photoshop या फिर किसी भी Editing App का आप इस्तेमाल करते हो, इसमें आपका काफी ज्यादा Time खर्च होता है। लेकिन Internet पर एक ऐसी Website मौजूद है, जहाँपर आप कोनसी भी Image Upload करके आप उसका Background आसानी से Remove कर सकते हो। इस Website का नाम remove.bg है। इस Website की मदत से आप कम समय में किसी भी Image का Background Remove कर सकते हो।
3. pastebin.com
अगर आपको किसी भी व्यक्ति को कोई Text या Code Secretly एक Link के Through भेजना है तो आपके लिए pastebin.com एक Better Option है। यहाँ पर आप Text या कोड भेजते समय उसपर Expiry Time Or Date लगा सकते हो जिसकी वजह से वह व्यक्ति एक निश्चित समय के बिच ही उस Text या Code की link को ओपन कर पाएंगा। यह Website Mostly Programmer इस्तेमाल करते है Codes शेयर करने के लिए। आप अपने Simple कामो के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते है। इसकी मदद से आप एक Simple Link के Through बड़े -बड़े Codes or Text किसी को भी भेज सकते हो।
4. pixabay.com & pixels.com
यह Website खासकर Bloggers और Youtubers के लिए Important है। Boggers और Youtubers को अक्सर स्टॉक Images और Videos की जरूरत पड़ती है, लेकिन Internet पर जो Images और Videos होती है उनपर Copyright लगा होता है, इसीलिए वह Images और Videos Bloggers और Youtubers इस्तेमाल नहीं कर सकते। लेकिन इन दोनों Website पर आपको Free Images और Videos मिल जाएगी, में खुद भी इन्ही Websites का इस्तेमाल करता हु। अगर आप Student है और आप Project बनाना चाहते है, या फिर आप किसी office में काम करते हो और आपको Presentation बनाने के लिए Videos और Images की जरूरत है तो आप इन Websites का इस्तेमाल कर सकते है। pixabay.com पर आपको Free Images और pixels.com पर आपको फ्री Videos मिल जाएगी।
5. draw.io
यह Website खासकर Students के लिए है, जो भी Programming सिख रहे है उनके लिए भी यह Website इम्पोर्टेन्ट है, और इसका इस्तेमाल Engineers भी कर सकते है। यहाँ पर आप किसी भी तरह की Diagram, Flowchart, Table आसानी से बना कर सकते है।
6. w3schools.com
यह Website Programming और Computer Students के लिए इम्पोर्टेन्ट है और यह वेबसाइट उन Students के लिए है जो Programming सीखना चाहते है, Web Designing सीखना चाहते है। अगर आप एक programmer है या फिर Programming सिख रहे है, तो यह वेबसाइट आपके लिए बहोत काम की है। यहाँ पर आप कई सारी Programming Languages सिख सकते हो और Coding Skills भी Improve कर सकते हो। यहाँ पर आपको Theory के साथ -साथ Practical का भी Option मिल जाता है। आप यहाँ पर बड़ी आसानी से Programming Languages की Practice कर सकते हो। यह Website Programmers और Computer Field Students के लिए काफी useful है।
7. dictation.io
यह Website उन लोगो के लिए है जो थोड़े से अलसी होते है और जिन्हे Type करना ज्यादा पसंद नहीं है। कई बार हमें बड़े बड़े Paragraphs और pages type करने पड़ते है ऐसे में टाइप करते वक्त बहोत बार हमें आलास आता है तब आप इस Website का इस्तेमाल कर सकते हो। यह एक Voice Typing Website है। यहाँ पर आप अपनी Language Select करके उसी Language में बोलकर टाइप कर सकते हो। यह वेबसाइट इस्तेमाल करने में बहोत आसान है।
8. alternativeto.net
अगर किसी Application, Software, Document या फिर किसी Book का आपको Alternative मतलब उसी जैसी कोई और चीज़ चाहिए तो आप इस Website का इस्तेमाल कर सकते है। यहाँ पर आपको इन सारी चीजों के alternative बड़ी आसानी से मिल जाएंगे।
9. resumemaker.online
अगर आपको Resume बनाना है तो शायद आप Cyber Cafe में जाते होंगे या फिर खुद घरपर Type करके Resume बनाते होंगे, लेकिन Internet पर एक ऐसी Website मौजूद है जिससे आप बहोत कम समय में एक अच्छा Resume बना सकते है, यह Resume बनाने का सबसे आसान तरीका है।
10. file.pizza
यह Website आपको Peer to Peer File Transfer की सुविधा देती है मतलब जो भी File आप Transfer करेंगे वह सिर्फ एक Browser से दूसरे Browser तक जाएगी कोई तीसरा उस File को देख नहीं पाएगा और इसे कोई Hack भी नहीं कर पायेगा।
अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।
0 टिप्पणियाँ