Advertisement

Responsive Advertisement

Google Earthquake Detection System क्या है ?

Google Company नई योजनाए लाने के लिए जानी जाती है और इसी वजह से गूगल का आज इतना बड़ा नाम है। Google ने ही हमें Youtube और Gmail जैसी सुविधाएं दी है। हाल ही में Google और Alphabet के CEO Sundar Pichai ने Google Earthquake Detection के बारे में Twitter पर Post किया था। Sundar Pichai ने बताया है की Google बहोत पहले से ऐसी Technology पर काम कर रहा है जो भूकंप और सुनामी की आहट को पहचान सके। Google Earthquake Detection System क्या है और यह कैसे काम करेगी? इसके बारे में हम Technical DJ की तरफ से हिंदी में विस्तार से जानेगे। इसके लिए यह आर्टिकल आपको पूरा पढ़ना होगा। 


Google Earthquake Detection System क्या है ?

Google Earthquake Detection System क्या है ? 

कुछ दिनों पहले Sundar Pichai ने अपने Social Media Platforms पर बताया की काफी समय पहले Google ने ऐसे प्रयोग शुरू किये थे  जिससे भूकंप और सुनामी का पता लगाया जा सके। यह Technology Google Company विकसित कर रही है। Google कंपनी इसके लिए समुद्र के अंदर की Optical Fibre Cables का इस्तेमाल करने वाली है। Google के हिसाब से इन Optical Fibre Cables की मदद से हम भूकंप और सुनामी का पता लगा सकते है। 

Google Earthquake Detection System काम कैसे करेगी ?

Google ने एक ऐसी Tenchnology इन्वेन्ट की है जो एक बड़े क्षेत्र में फ़ैल सकती है। Google के हिसाब से वह सुमद्र में फैली Optical Fibre Cables की मदद से समुद्र की हलचल को भांप सकते है। Google के हिसाब से Optical Fibre Cables समुद्र की सतह के साथ -साथ महाद्वीपो को भी जोड़ सकती है। 

यह Optical Fibre Cables किसी भी Data को लाइट पल्स के रूप में 204 प्रति किलोमीटर प्रति सेकंड के Speed से Transfer करती है। लाइट पल्स जहा पहुँचती है वहा Digital Signal प्रोसेसर की मदद से इसकी कमिया सुधारी जाती है। जब यह लाइट पल्स Optical Transmission के हिस्से के रूप में ट्रैक होती है तब यह लाइट SOP (State of Polarization ) के रूप में होती है। 

Google के हिसाब से Cable की मशीनी बाधाओं की वजह से SOP में बदलाव होते है, इन्ही बाधाओं को ट्रैक करने से हमें भूकंपीय हलचल को भांपने के लिए मदद मिलती है। 

Optical Fibre Cables क्या है ?

Optical Fibre Cable एक Sbumarine Communication Cable होती है। जो समुद्र और समुद्र से बहार दूरसंचार संकेत भेजती है। यह केबल समुद्र के अंदर फिक्स की जाती है।


यह प्रोजेक्ट कब शुरू हुआ था ?

यह प्रोजेक्ट गूगल ने 2013 में शुरू किया था। इसका पहला प्रैक्टिकल 2019 में किया गया था। इस Technology की मदद से मेक्सिको और चिली में हुए छोटे भूकंपो को पहले से पहचान लिया गया था। अगर यह Technology विकसित होती है तो हर साल भूकंप और सुनामी से होने वाले नुकसान और जानहानि से हम काफी हद तक बच  सकते है।


Sundar Pichai's Tweet






अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु। 


धन्यवाद ....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ