Advertisement

Responsive Advertisement

Osmose Technology MLM क्या है ?

 दोस्तों मेरे पास पिछले कुछ दिनों से Osmose Technology कंपनी के बारे में बहोत से सवाल आ रहे थे ? मेरे पाठको ने मुझ से सवाल किये है की आप Osmose Technology Company और इसके Network Marketing (MLM ) प्लान के बारे में बताइये। आज में आपके लिए Technical DJ की तरफ से इसी सवाल का जवाब लेकर आया हु। यह कंपनी Trends के हिसाब से Applications बनाती है। जिस भी Application का Trend फ़िलहाल चल रहा है उसी तरह के Applications यह Company बनाती है। इन Applications के लिए कंपनी को बड़ी मात्रा में User Base चाहिए। लेकिन कंपनी ने User base पाने के लिए Marketing न करते हुए और Marketing का पैसा बचाते हुए कुछ वक्त पहले अपना Network Marketing Plan Launch किया था। Network Marketing की मदद से Company की Marketing भी अपने आप हो जाएगी और साथ में ही Applications के लिए भी बड़ी मात्रा में User Base तैयार हो जायेगा और साथ में ही इस MLM प्लान की मदद से इनके Users भी अच्छा पैसा कमा लेंगे इस सोच के साथ इस कंपनी ने अपना Network Marketing Plan Launch किया है। इसका मतलब Osmose Technology Company को अपने Applications की Marketing करने के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे, साथ में ही इस कंपनी के साथ ज्वाइन होने वाले लोगो को भी अच्छाखासा फायदा इस कंपनी के तरफ से होगा। आप सबको अब पता चल गया है की Osmose Technology Company क्या काम करती है। आगे में आपको इस Network Marketing (MLM ) प्लान के बारे में विस्तार से बताऊंगा इसीलिए यह Article आपको पूरा पढ़ना होगा। 

 Osmose Technology MLM के बारे में जानकारी 

 Osmose Technology MLM एक ऐसा प्लान है जिससे आप घर बैठे हजारो रूपए कमा सकते है। इस कंपनी का Head Quarter Pune, Maharashtra में स्थित है। Osmose Technology Trends के हिसाब से Apps बनाती है और इसके साथ इस Company ने अपना Network Marketing (MLM ) प्लान भी Launch किया है। जिससे लोग घर बैठे थोड़ी बहोत मेहनत करके अच्छे पैसे कमा सकते है। यह कंपनी दो लोगो ने मिलकर बनाई है जिनका नाम Shubhangi Vaibhav Pataskar और Prashant Ramchandra Roundale है। Company का उद्देश्य यह है की उन्हें Network Marketing की मदद से करोडो लोगो तक पहुंचना है और अपने Applications के लिए User Base पाना है।  

Osmose Technology Network Marketing Plan को पूरा समझे 

Osmose Technology pvt. ltd.में joining free में मिल जाती है। लेकिन इस कंपनी के साथ काम करने के लिए 1200 रूपये का आपको premium प्लान लेना होगा। इसके बदले में आपको 1200 Points मिल जाते है जिसे आप Osmose Technology के E-Commerce platform पर शॉपिंग करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। साथ में ही join होने के बाद आपको 20 रूपए रोज मिलना शुरू हो जाता है। जिसे आप अपने Bank Account में Withdrawl कर सकते है। इसका मतलब आपको Joining के बाद 600 रूपए महीना Life Time के लिए शुरू हो जायेगा। 
Join होने के बाद आपको Osmose की तरफ से Account, Refferal Link और Sponser ID मिल जाती है। Sponser ID और Refferal Link की मदद से आप लोगो को अपने निचे Join करवा सकते है और आपने जितने लोगो को अपने निचे Join करवाया है उस हिसाब से आपको Income शुरू होगी।  


जैसे ही आप अपने Refferal Link या Sponser ID की मदद से किसीको इस Company में Join करवाते है तो वह Individual आपके Level 1 में Join होता है। 

Level 1 Income :- जितने भी लोग आपके Level 1 में Join होते है उनसे आपको रोज एक रुपया मिलता है, मतलब की 10 रूपए 10 लोगो से मिल जाते है, जो लोग आपके Level 1 में है, अगर वह किसीको Join करवाते है  तो वह इंसान आपके Level 2 पर Join होता है। 

Level 2 Income :- Level 2 के सभी लोगो से आपको 2 रुपये की Income होती है। इसका मतलब अगर आपके Level 2 में 100 लोग जुड़ जाते है तो आपको Level 2 से 200 रूपए प्रतिदिन मिलेंगे। 

Level 3 Income :- जैसे ही Level २ के Members अपने निचे किसीको Join करवाते है, इसका मतलब वह आपके Level 3 में Join होता है। आपको Level 3 के हर मेंबर से 3 रुपये प्रतिदिन मिलते है। जैसे ही आपके Level 3 में हजार लोग Complete हो जाते है तो आपको Level 3 के मदद से 3000 रूपए रोज की Income होगी। 

उसी तरह Level 4 में Join होने वाले मेंबर्स से आपको प्रतिदिन 4 रूपए मिलेंगे, Level 5 में Join होने वाले मेंबर से प्रतिदिन आपको 5 रूपए मिलेंगे और Level 6 में Join होने वाले मेंबर से आपको रोज के 6 रूपए मिलेंगे। 


Refferal / Join Link 


Sponser ID :- OS652178

Email ID/Contact Us :- dhanu.upganlawar@gmail.com

contact for payment /Mo. no. :- 7620635523



Promotion Offerse 

Osmose Technology MLM क्या है ?

Current Trends 

Osmose Technology MLM क्या है ?



Company Documents 

Osmose Technology MLM क्या है ?


Osmose Technology MLM क्या है ?


Osmose Technology MLM क्या है ?


Osmose Technology MLM क्या है ?


Osmose Technology MLM क्या है ?


Osmose Technology MLM क्या है ?


अब आपको Osmose Technology का MLM प्लान पूरा समझ में आ गया होगा अगर आपको प्लान के बारे में कोई दिक्कत हो तो मुझे आप Comment box में पूछ सकते है। 

अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताइये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु। 

धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

1. Please if you have any doubts. please let me know.
2.Please do not enter any spam link in the comment box.