दोस्तों मेरे पिछले आर्टिकल में मैंने आपको Osmose Technology के बारे में बताया था। आप लोगो ने मेरे इस ब्लॉग को बहोत Views दिए थे। साथ में कुछ लोगो ने मुज़से सवाल भी पूछे थे आज में उन्ही सवालो के जवाब Technical DJ की तरफ से देने की कोशिश करूँगा। इसलिए इस आर्टिकल को आखिर तक पढियेगा।
1 ) Osmose Technology कंपनी का permanent address क्या है ?
Ans - Office No. 4D/E, S.NO. 17/1B P.NO. 14, Devgiri Area, Kothrud Pune Pune MH 411038 IN
2 ) Osmose Technology कंपनी का Email ID क्या है ?
Ans - osmosetech@gmail.com
3 ) क्या कंपनी Network Marketing करती है ?
Ans - Yes
4) कंपनी हमें रोज के २० रूपए कैसे देती है ?
Ans - Money Rotation की मदद से मतलब जो भी लोग कंपनी को ज्वाइन करते है उन लोगो के पैसो में से ही कंपनी सबको रोज के २० रूपए देती है।
5 ) कंपनी की Website ज्यादा वक्त के लिए मेंटेनन्स पर क्यों रहती है ?
Ans - क्योंकि कंपनी ने अपना नेटवर्क मार्केटिंग प्लान कुछ वक्त पहले ही शुरू किया है और फ़िलहाल कंपनी के पास ज्यादा स्टाफ भी अवेलेबल नहीं है।
6 ) कंपनी के Founders की Details Wikipedia पर क्यों मौजूद नहीं है ?
Ans - इस सवाल का जवाब फ़िलहाल तो हमारे पास नहीं है। मेरे हिसाब से इसके पीछे कंपनी की कोई स्ट्रॅटजी छुपी हो सकती है।
इसके अलावा भी आपके पास कोई सवाल हो तो आप मुज़से पूछ सकते है। में आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा।
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ