Advertisement

Responsive Advertisement

India में कब आएगा 5G नेटवर्क ? (When will the 5G network arrive in India?)



India में कब आएगा 5G नेटवर्क ?  (When will the 5G network arrive in India?)

         ५जी तकनीक का एक ऐसा संगम है जिसके रफ्तार पर दुनिया दौडने लगेगी। बडी-बडी एच.डी. फिल्मे सेकंदो  मे डाऊनलोड हो जाएगी। क्योंकी हमारा ४जी नेटवर्क १०० एमबीपीएस पर काम करता है और ५जी १० हजार एमबीपीएस पर मतलब ४जी के मुकाबले ५जी १०० गुणा जादा तेजीसे काम करेगा।

  ५जी को दुनिया लागु करने के तयारी मे है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजीने अमेरीकी राष्ट्रपती डोनाल्ड ट्रम्प से जी २० संमेलन के दौरान मुलाकात की, इस मुलाकात के दौरान उनकी ५ जी के विषय पर बातचित हुई। जिस तयारी के साथ भारत काम कर राहा है, तो जल्द ही भारत भी ५जी के रफ्तार से दौडने लगेगा। आज जैसे हम २जी, ३जी को भुल गये है, उसी तरह से हम ४जी को भी भुल जाएगे। आजसे १० साल पहले कोई सोच सकता था की जीससे हम फोन पर बात कर रहे है, उसे हम देख भी सकते है? आज से ५ साल पहले किसीने सोचा होगा की, हम दुनिया के किसी भी कोने में बै'कर कही भी कागजाद भेज सकते है। लेकीन ४ जी के आने के बाद यह संभव हुआ।

स्मार्ट फोन्स की मांग के चलते ऐसा लग रहा है की, ४जी अब ओव्हर लोड हो रहा है, इसके चलते ५जी आना जरुरी है। ५जी आने के बाद बहुत कुछ बदल जाऐगा। जैसे की मैने आपको बताया, ५जी बहोतही हायटेक तकनीकी संगम है। इसका असर बहोतही फास्ट वायरलेस नेटवर्क के रुप में देखने को मिलेगां। इसके मदत से ड्रायव्हरलेस ट्रान्सपोर्ट, स्मार्ट सिटीज, व्हर्चुअल रियालीटी और बहुत तेज रिअल टाईम अपडेट मिलेगा। इसके जरीये एक गाडी दुसरी गाडी से संवाद करेगी की, दोनो वाहनो के बीच में दुरी और रफ्तार कितनी होनी चाहिए। हमारा ४जी नेटवर्क ३डी डेटा के मामले में कमजोर महसुस होता है। लेकीन ५जी आने के बाद यह दिक्कत ख़त्म हो जाएगी।

आप यह आर्टिकल Technical DJ https://www.technicaldj.comपर पढ़ रहे है।

लेकीन कहते है ना टेकनोलॉजी अपने फायदे के साथ नुकसान भी लाती है। खासतौर पर ५जी नेटवर्क शहरो को मिलीमीटर बेस का जाल बना देगा। पंछीयो पर इसके दुष्परिनाम हो सकते है। स्वास्थ से जुडे कुछ रिसर्च से, यह दावा किया जा रहा है की, ५जी इन्सानों की कोशिकाओ और डीएनए को भी नुकसान पहुचाऐंगा। लेकीन डरने की जरुरत नही है क्योंकी यह सब बस एक अनुमान है।

भारत की ५जी टेकनोलॉजी डेव्हलप करने के लिए चिन की कंपनी ह्युवई भी रेस में है। दुनिया के कई देशो मे ह्युवई कंपनी  ५जी टेकनोलॉजी डेव्हलप भी कर रही है। लेकीन अमेरीकाने अपने देश में ह्युवई कंपनी पर बॅन लगा दिया है और वह भारत पर भी दबाव डाल रहा है की, ह्युवई कंपनी से भारत मे ५जी डेव्हलप ना करवाये। अमेरीका का कहेना है की, चिन के इस कंपनी से उसकी सुरक्षा जानकारी लिक हो सकती है। हालाकी ह्युवाई ने इस आशंका से इनकार करते हुए काहां है की, भारत को उसे काम करने देने पर फैसला तुरंत करना चाहिए। इंडीया भी पिछले दो साल से इसपर तेजीसे काम कर रहा है। साल २०१७ मे बीएसएनएल ने ५जी से जुडा एक मसौदा जारी किया था। बीएसएनएल समेत वोडाफोन, जीओ ऐसी कंपनिया ५जी के तयारी मे है। भारत में ५जी सेवाओं को २०२१ या २०२२ के अंत तक लाँच किया जाएगा। तो आप तयार हो जाईए ५जी की स्पीड मे दौडने के लिए, एक साथ सेकडो फिल्मे डाऊनलोड करनेके लिए, बिना ड्रायव्हर की दौडती कारे देखने के लिए।   

अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।

धन्यवाद...

एक टिप्पणी भेजें

6 टिप्पणियाँ

1. Please if you have any doubts. please let me know.
2.Please do not enter any spam link in the comment box.