Localhost Kya hai ? दोस्तों आज हम लोग पढ़ेंगे 127.0.0.1 जिसे आम भाषा में Localhost कहा जाता है। Hackers Community में एक कहावत मशहूर है, There's no place like 127.0.0.1. मतलब 127.0.0.1 जैसी और कोई जगह नहीं है। तो आज हम पढ़ेंगे localhost क्या होता है?, 127.0.0.1 का meaning क्या है? और ऐसा क्यों कहा जाता है There's no place like 127.0.0.1 ?, Localhost को Enable कैसे करे ? और इसके फायदे क्या है। अगर आप भविष्य में Web Development या फिर Hacking के Field में आना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है, इसीलिए इसे पूरा पढियेगा।
1. Computer Localhost क्या है?
Localhost आपके Computer का ही नेटवर्क होता है, मतलब आपके Computer में एक Server होता है, जिसमे आप Web Applications मतलब HTTP और HTTP Website Run और उसका Realtime Test बड़ी आसानी से कर सकते है, इसेही localhost मतलब 127.0.0.1 कहा जाता है।
2. There's no place like 127.0.0.1 ऐसा क्यों कहा जाता है?
जैसे की मैंने बताया की Localhost मतलब हमारा Personal Server जो की हमारे PC में ही होता है। जैसे की हम कहते है की घर जैसी कोई और जगह नहीं होती वैसे ही, Localhost जैसी कोई और जगह नहीं होती। आम तौर पर Web Developers Localhost का इस्तेमाल अपनी Website Run या Test करने के लिए करते है।Hackers इसका इस्तेमाल Practice और Hacking Attacks करने के लिए करते है, क्योंकि किसी और Network पर Hacking Practice और Attack करना Illegal होता है। Localhost में खुदका Server होने की वजह से Hackers अपनी Practice और Attacks सेफ तरीकेसे कर सकते है, इसीलिए Hackers हमेशा There's no place like 127.0.0.1 कहते है।
आप सभी को शायद ही पता होगा की internet पर जितने भी website, Web Applications, Servers मौजूद है, इन सभी के पास दो तरह के Address होते है।
- Physical Address :- Localhost, Google.com, Facebook.com, technicaldj.com यह सब Pysical Address के उदहारण है, क्योंकि उन्हें हम नाम से याद रख सकते है।
- Logical Address :- Web Application, Server का एक ओरिजनल Address होता है, जिसे हम IP (Internet Portal) कहते है। जैसे की 127.0.0.1 यह Localhost का IP Address है। इसे ARP (Address Resolution Protocol) की मदद से Physical Address में Convert किया जा सकता है, ताकि लोगो को नाम याद रखने में आसानी हो।
3. Computer Localhost को Enable कैसे करे ?
Localhost के सर्वर को इनेबल करने के दो तरीके होते है, जिससे आप खुदका Server बना सकते है।
- Xamapp Server और Wamp Server इन दोनों में से किसी भी सॉफ्टवेयर को Install करके आप अपने Windows कंप्यूटर में Localhost Enable कर सकते है।
- Localhost Microsoft की Service है इसीलिए Windows PC में पहले से ही इसका ऑप्शन दिया जाता है। Localhost को Enable करने की Steps आगे दी गई है।
Step 1. :- Control Panel में जाये और Uninstall a Program पर क्लिक करे।
Step 2. :- क्लिक करने के बाद यहापर साइड में ऑप्शन मिलेगा Turn On Windows Feature On or Off पर क्लिक कीजिये।
Step 3 . :- जैसे ही इस Option पर क्लिक करेंगे तो एक Box ओपन होगा, जिसमे आपको दो ऑप्शन दिखेंगे
- Internet Information Services
- Internet Information Services Hostable Web core
आप इन दोनों Opitons पर क्लिक करे, कुछ समय बाद आपका Localhost इनेबल हो जायेगा।
Localhost Enable करने के फायदे
जैसे की आपने अबतक पढ़ा की Localhost क्या है और इसे कैसे Enable करे और आपको इससे यह भी समझ में आ गया होगा की यह आम लोगो के लिए नहीं है। जो लोग Web Development करते है, या फिर Hacking Practice करते है, यह उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
- किसी भी Website का Real Time Test करने के लिए या फिर Server Side Code Run करने के लिए एक सर्वर की जरूरत होती है। इसीलिए अगर कोई Individual Developer है जो की घर बैठे Website का काम करता है, तो वह Website Test करने के लिए खुदका Server खरीद नहीं सकता तो वह Localhost की मदद से Computer को ही Server बना सकता है।
- Hacking की Practice करने के लिए एक खुदके Server की जरूरत होती है, क्योंकि किसी दूसरे के Server पर Hacking करना Illegal होता है। तो इसमें Localhost आपकी मदद कर सकता है। ऐसे में Hacking सीखने वालो को पता होना चाहिए की Computer Localhost क्या है और इसे कैसे Enable करते है, क्योंकि Localhost से Hackers legally Practice और Attacks कर सकते है।
दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको Localhost क्या है समझ में आ गया होगा, कोई भी Website Server के बिना Run नहीं कर सकती इसपर Localhost सबसे अच्छा और सस्ता उपाय है।
अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को फॉलो करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।
धन्यवाद
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ