Advertisement

Responsive Advertisement

Photo Editing के लिए 10 बेहतरीन Apps (Android & iPhone)

जब आप कोई Pic क्लिक करते हो और आपके मन के मुताबिक pic नही आती क्योंकि उसके brightness, contrast या orientation में कुछ कमी रह जाती है। इस कमी को दूर करने के लिए आपको photo editing का सहारा लेना पड़ता है। तो हम आज आपको ऐसे 10 Apps के बारे में बताएँगे जो आपके photos को बहेतरीन तरीके से edit करेंगे। 

10. Enlight

Photo Editing के लिए 10  बेहतरीन Apps  (Android & iPhone)

यह App आपको हाई Quality Camera देता है, साथ ही आपको Double Exposure का experience भी देता है। इस App में आप photo blend कर सकते है, उसमे text add कर सकते है। इसके आलावा आप इसमें कई customization का इस्तेमाल भी कर सकते है। 

9. Filmborn 

Photo Editing के लिए 10  बेहतरीन Apps  (Android & iPhone)

अगर आप अपने Photo को Film Effect देना चाहते है, तो यह App आपके लिए है। यह app आपको मुफ्त मिल जाता है, और इससे आप बहेतरीन Selfies भी Click कर सकते है। 

8. TouchRetouch 

Photo Editing के लिए 10  बेहतरीन Apps  (Android & iPhone)

बहोत काम apps आपको Retouch का Simple Option देते है। TouchRetouch के Algorithms बहोत अच्छे से काम करते है। जिससे आप किसी भी object को Photo में से Tap या फिर हटा सकते है। अनावश्यक चीजों को हटाने का आसान तरीका है।

7. Darkroom 

Photo Editing के लिए 10  बेहतरीन Apps  (Android & iPhone)



यह एक allrounder photo editing app है। यह आपको Lightroom जैसा ही Expirience देगा। इसके साथ आपको बहोत बढ़िया Editing Tools और better Photo editing अनुभव मिलेगा।
iPhone


6. Afterlight 2 

Photo Editing के लिए 10  बेहतरीन Apps  (Android & iPhone)

यह app आपको हर महीने नई update देता है, एक बार के Subscription के बाद यह App आपसे कुछ भी charge नहीं करता। यह App सिर्फ I - phones के लिए है। इसमें आपको Brightness, Exposure और कई Features मिल जायेगे। यह I - Phone के लिए एक बहेतरीन App है। 


5. Carbon

Photo Editing के लिए 10  बेहतरीन Apps  (Android & iPhone)

आजकल Black & White Photos का Trend बढ़ गया है और सब Photographers अब ऐसा app ढूंढ़ते है, यह App उनके लिए बहेतर Option साबित हो सकता है। यह आपके photo को black & White बनाने साथ -साथ बहोत artistic भी बनता है,  जिसकी वजह से आपकी photo एक बहेतरीन छाप छोड़ती है।
iPhone 

यह article आप Technical DJ technicaldj.in पर पढ़ रहे है।

4. Snapseed 

Photo Editing के लिए 10  बेहतरीन Apps  (Android & iPhone)

यह भी एक शानदार photo editor है। जबकि बहोत से Desktop Softwares पैसो काम करते है, यह एक free app है जो की आपको free tools और बेहतर photo editing की सुविधाएं देता है। इस app का उपयोग करके आप next level की photo editing  सकते है। 

3. VSCO

Photo Editing के लिए 10  बेहतरीन Apps  (Android & iPhone)

जिसप्रकार instagram basic photo editing के लिए अच्छा है। उसी तरह VSCO उससे ज्यादा advance है। यह app सिर्फ basic photo editing के लिए नहीं है इसमें आप Exposure, Contrast और temperature Correction कर सकते है। इसके आलावा इसमें आप alightment tool बहोत अच्छी तरह से Use कर सकते है।

2. Adobe Photoshop Express 

Photo Editing के लिए 10  बेहतरीन Apps  (Android & iPhone)

Adobe के Products ने Photo Editing के दुनिया में धूम मचा रखी है। इसके Apps Photo Editing के लिए एक पॉवरफ़ुल सोर्स है। photoshop express में वह सारे tools मौजूद है, जो आपके जरूरत से भी ज्यादा है।  आपको इसमें Crop rotation tools,Smart Filter Features और Wide range of effects बड़े आसानी से मिल जायेंगे।

1. Adobe Lightroom CC 


Photo Editing के लिए 10  बेहतरीन Apps  (Android & iPhone)

यह अबतक का सबसे अच्छा androide app है। यह Adobe का प्रोडक्ट होते हुए भी बिलकुल free है। आप जितनी अच्छी editing laptop या computer में कर सकते है उतनी ही अच्छी editing इस App के जरिये Phone में भी कर सकते है।
आप इसमें Exposure, White Balance और Detail Setting सरलता से बदल सकते है। यह एक ऐसा App है जो आपके चहरे के Blemishes (धब्बे) image में से आसानीसे हटा देता है।  यह एक perfect photo editing app है। आप इसे ज्यादा editing tools के लिए upgrade करवा सकते है। वैसे आपको इसे upgrade करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आम तौर पर हम जिस भी tool का उसे करते है, वह सब इसमें पहले से ही मौजूद है।

दोस्तों, अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को फॉलो करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ