Advertisement

Responsive Advertisement

Best Computer Courses After 12th Hindi

आज के ज़माने में Computer Skills होना बहोत जरूरी हो गया है। अगर आपके पास अच्छी Computer Skills है तो आपको बेहतरीन Jobs मिल सकती है, इसीलिए आप अगर Computer सीखना चाहते है, आगे जाकर आप Computer की फील्ड में अपना Career बनाना चाहते हो, आप अगर Computer Software बनाना सीखना चाहते हो। तो में आज आपको इस Article में बताऊंगा की इसके लिए आपको क्या करना होगा। अगर आप 10th या फिर 12th के Students है और आप आगे जाकर Computer फील्ड में Career बनाना चाहते है, तो में आज आपको Technical DJ की तरफ से कुछ बहोतही Important Courses  के बारेमें बताऊंगा जो की आप 10th या फिर 12th पास करने के बाद आसानी से कर सकते है। अगर आप जानना चाहते है यह Courses कोनसे है, तो आपको इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ना होगा। 

Best Computer Courses After 12th Hindi

1. Basic Computer Course  

अगर आपको Computer के बारेमें कुछ भी मतलब 0% Knowledge है, तो यह Course आपके लिए है। इस Course में आपको Computer की Basic Knowledge दी जाती है। जैसे की, Computer कैसे Start होता है, Computer की Basic जानकारी, Computer में छोटी छोटी Problems को Solve कैसे करना है, Computer में Michrosoft, Exel क्या होता है, Internet क्या होता है, Email कैसे भेजते है, मतलब यह Course उन लोगो के लिए बहोत जरूरी होता है, जिन्हे Computer के बारे में कुछ भी जानकारी नही होती। इस Course में आपको Computer Fundamentals, Computer Networking, Internet Searching, Michrosoft Office, Power Point Prsentation बनाना, Logo बनाना इस तरह की Basic Computer Skills सिखाई जाती है। यह Course ज्यादा से ज्यादा 3 या फिर 6 महीने का होता है। इस Course को आप किसी भी Private Computer Institute से आसानी से कर सकते है। लेकिन अगर आपको यह सब चीजे पहले से ही आती होगी तो आपको यह कोर्स करने की जरूरत नहीं है। 

2. Computer Programming Cirtification Course

यह एक तरह का Cirtification Course होता है। आपको अगर आगे जाकर Computer Programming में अपना नाम बनाना है, Softwares, Applications बनाने है, या फिर आपको hacking सीखनी है, आपको java, c, c ++, python जैसी Programming Languages सीखनी है तो आप 10th या फिर 12th के बाद यह course कर सकते हो। यहाँ पर आपको c और c ++ जैसी basic Programming Languages  सिखाई जाएगी। यह course आपको आगे जाकर Computer Degree और Diploma में हेल्प करेगा। यह Course सिख कर आप Software बना सकते है, Applications बना सकते है, जो की आपको आगे जाकर बहोत ज्यादा काम आएगा। आपका Programming में interest है तो आप किसी भी institute में जाकर 3 से 4 या फिर 6 महीने में कोनसा भी एक Programming Language course  सिख सकते है।

3. Diploma in Computer Science & Engineering 

यह Course आप 10th या फिर 12th पास करने के बाद कर सकते है। यह Course खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है जो की, 10th के बाद Computer Field में पढाई करना चाहते है। आप अगर 10th के बाद ही इस Course के लिए apply करते है तो यह बहोत बेहतर होगा। इस Course में आपको Computer Fundamentals, Programming Languages, Networking, Software Developing, Application बनाना सिखाया जाता है। इस Course का यह फायदा है की आपको 11th और 12th करने की  कोई जरूरत नहीं होगी। आप 10th के बाद किसी भी College या फिर प्राइवेट Institute से Direct इस Course को कर सकते है। यह Course 3 साल का होता है, इस Course को करने के बाद आप इसी Field में Graduation कर सकते है। इस Course की वजह से आपको Graduation में Direct 2nd year में एडमिशन मिल जाता है और आप आगे Degree Course Complete कर सकते है। जिसके बाद आपको किसी भी Computer Field या फिर IT कंपनी में आसानी से जॉब मिल जायेगा। 

4. DCA (Diploma in Computer Application)

यह Course आप 12th Pass करने के बाद कर सकते है। आपने चाहे किसी भी Stream से पढाई की हो, जैसे की Arts, Commerce या फिर Science से 12th की पढाई की हो तो आप आसानी से यह Course कर सकते है। आपको अगर Computer की जरा भी जानकारी नहीं है, आपको Computer की छोटी-छोटी प्रोब्लेम्स को Solve करना सीखना है, Windows Install करना, Networking, Email कैसे भेजा जाता है, Internet Searching करना, Computer की Basic चीजे, Computer Fundamentals यह सब चीजे आपको इस Course में सिखाई जाती है। आप इस Course को अपने College की पढाई के साथ भी कर सकते है। इस Course को करने के बाद आपको Computer चलाना बहोत अच्छी तरह से आ जायेगा। 

5. Androide Application Development Course 

यह Course उन लोगो के लिए है जो की Androide Application बनाना चाहते है और घर बैठे पैसा कमाना चाहते है। इस Course में आपको Androide Application बनाना सिखाया जाता है। यहाँ पर आपको java, Androide Development Tools के बारे में जानकारी दी जाती है इसके साथ Interface कैसे बनाया जाता है, Database कैसे Connect किया जाता है, यह सारी चीजे आपको Androide Application Development Course में सिखाई जाती है। इस Course की मदद से आपको किसी भी कंपनी में as a Androide Developer जॉब मिल सकती है। या  फिर आप घर बैठे खुद के Applications Develop करके पैसा कमा  सकते है।

6. Ethical Hacking Course 

यह Course खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए है, जिन्हे Hacking में Interest है।  इस Course को आप 12th पास करने के बाद कर सकते है। इस Course में आपको Hacking से जुड़ी basic चीजे, Hacking Attacks, Hacking Tools, Hacking के बहोत से Moduals सिखाये जाते है। आपको यह Course करने के बाद बहोतसी चीजे खुद सीखनी पड़ती है, एक Complete Ethical  Hacker बनने के लिए। Google पर आप Search करके देख सकते है आपको बहोत से ऐसे Institute मिल जायेगे जो Ethical Hacking सिखाते हो।

7. B.Tech (CSE )

B.Tech Computer Science and Engineering यह एक बहोतही Popular Course है Computer Field में, जिसे Complete करने के बाद किसी भी Computer Field में, IT Company में आपको आसानी से जॉब मिल जायेगा। यहाँ पर आपको Software बनाना, Website Design करना और Hacking सिखने में भी यह Course आपकी मदद कर सकता है। इस Course में बाकि Courses के मुकाबले बहोतसी और चीजे सिखाई जाती है। यहाँ पर आपको Programming Languages जैसे की C, C++, shipshape, Html, Dotnet सिखाई जाती है। इसमें आपको linux भी सिखाया जाता है। यह एक Engineering की Degree होती है, आप यह Course 12th Science पास करने के बाद या फिर Diploma in Computer Science & Engineering करने के बाद भी यह कोर्स कर सकते है। यह Course महंगा जरूर है लेकिन यह Computer Field का सबसे अच्छा Course माना जाता है। आप इस Course को Government या फिर private College से आसानी से कर सकते है। 

8. BCA (Bachelor of Computer Applications)

यह Course उन Students के लिए है जिन्होंने किसी भी Stream से 12th पास की हो। यहाँ पर भी आपको Almost वही चीजे सिखाई जाती है जो B.Tech में सिखाई जाती है। यहाँ पर आपको Programming Languages, Website Designing, Web Application Designing, Software बनाना, Algorithms, Linux और इसके साथ और कई सारि चीजे सिखाई जाती है। इस Course की खासियत यह है की, इस Course में 12th पास करने वाला किसी भी Stream का Student एडमिशन ले सकता है। आप इस Course को किसी भी Government College या फिर Private College से Complete कर सकते है। यह Course Complete करने के बाद आप Computer Field में या फिर IT कंपनी में जॉब के लिए apply कर सकते है।

अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ