Advertisement

Responsive Advertisement

Digital Marketing क्या है? Hindi (Digital Marketing की संक्षिप्त जानकारी)

आजकल लोग अपनी जरूरत की चीज़े Internet से घर बैठे खरीद रहे है, फिर चाहे वह शादी के लिए हो, त्यौहार के लिए हो या फिर रोज काम में आने वाली चीज़े हो ज्यादातर लोग आजकल इन्हे Online खरीदने लगे है। पिछले कुछ सालो में Shopping का तरीका बिलकुल ही बदल गया है। अब पहले की तरह लोग बाजार जाकर सामान नहीं खरीदते बल्कि Online सामान देखते है और खरीदते है। इसकी वजह से जो लोग बाजार में याने की दुकान लगाकर बिज़नेस करते है, उनका कारोबार Online Shopping Websites की वजह से बंद सा हो गया है। इसीलिए हम Technical DJ की तरफ से आपके लिए एक ऐसा रामबाण उपाय लेकर आये है, जो आपकी इस समस्या को पूरी तरह से दूर कर देगा। इस उपाय का नाम है Digital Marketing, यह Digital Marketing क्या है ? इसकी जरूरत क्यों है ? और इसका इस्तेमाल कहा और कैसे करना है?, इन सारे सवालो का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा, तो आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़े, तो इसके साथ हम आगे बढ़ते है। 

What is Digital Marketing ?

(Digital Marketing क्या है?) 

Digital Marketing क्या है? Hindi (Digital Marketing की संक्षिप्त जानकारी)

Digital Marketing यह इंटरनेट, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस की मदद से की जाने वाली मार्केटिंग होती है। जिसकी मदत से कोई भी कंपनी बहुत कम समय में अपने प्रोडक्ट और सर्विस को कस्टमर तक पंहुचा सकती है, जिसे Online Marketing भी कहा जाता है। जब भी कोई कंपनी अपने नए प्रोडक्ट या सर्विस को लॉन्च करती है, तो उसे लोगो तक पहुंचाने के लिए मार्केटिंग करनी होती है, मार्केटिंग मतलब सही जगह पर सही लोगो से कनेक्ट होना और आज के समय में आपको आपके कस्टमर से उस जगह पर कनेक्ट होना होगा जहा वह अपना सारा दिन गुजारते है और वह जगह है इंटरनेट। भारत में लगभग सभी वर्ग के लोग इंटरनेट इस्तेमाल करते है, और हर दिन इसकी संख्या बढ़ती जा रही है। बड़ी से बड़ी कंपनी हो या फिर छोटासा बिज़नेस हो, अब हर कोई मार्केटिंग करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगा है। जिस तरह से बड़ी बड़ी कंपनिया अपने प्रोडक्ट और सर्विस की मार्केटिंग बड़े बड़े पोस्टर्स लगाकर करती है, उसी तरह ऑनलाइन इंटरनेट मार्केटिंग और Digital Marketing से भी किया जा सकता है। Online Marketing हो या Offline Marketing हो दोनों का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचने का होता है, offline marketing में प्रोडक्ट और सर्विस के विज्ञापन के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते है। लेकिन डिजिटल मार्केटिंग से आप बहुत कम पैसो में दुनिया भर के लोगो तक पहुंच सकते है।

Why Digital Marketing is Important? 

(Digital Marketing जरूरी क्यों है ?)

Digital Marketing ग्राहकों तक अपने प्रोडक्ट और सर्विस को पहुंचाने का एक सरल माध्यम है।  जब स्मार्टफोन नहीं हुआ करता था, तब लोग TV, मैगजीन और रेडियो का इस्तेमाल करते थे। तब इन सभी चीजोपर सारी कंपनिया अपना विज्ञापन देकर प्रचार करती थी और लोग उन्ही विज्ञापनों को देखकर बाजार से प्रोडक्ट और सर्विस खरीदते थे। लेकिन इस स्मार्टफोन के दौर में लोग खासकर युवा वर्ग अपना ज्यादा समय इंटरनेट पर बिताते है, TV की जगह Youtube से videos देखते है, मैगज़ीन्स की जगह Blogs पढ़ते है और रेडियो की जगह अलग अलग Apps पर गाने सुनते है। यही कारन है की कंपनिया अपने प्रोडक्ट और सर्विस का विज्ञापन इंटरनेट पर करने लगी है। Digital Marketing के जरिये कंपनियों को अपना प्रोडक्ट और सर्विस ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने में मदद मिलती है। पहले लोगो को बाजार जाकर सामान खरीदना पड़ता था, लेकिन अब लोग घर बैठे ऑनलाइन सामान खरीदने लगे है। Digital Marketing से ग्राहकों को ही नहीं व्यापारिओं को भी बहुत फायदा मिल रहा है। इसकी मदद से वह काम समय में ज्यादा ग्राहकों से जुड़ रहे है। जिससे उनके उत्पाद की बिक्री में तेजी हो गई है। इसीलिए Digital Marketing वर्तमान और भविष्य की जरूरत बन चुकी है। 

Types of Digital Marketing

(Digital Marketing के प्रकार)

Digital Marketing क्या है? Hindi (Digital Marketing की संक्षिप्त जानकारी)

जैसे की आपने अभी पढ़ा Digital Marketing के महत्व के बारे में और यह जरूरी क्यों है, वैसे तो यह इंटरनेट पर होने वाली activity internet marketing का पार्ट है, लेकिन इसके कुछ महत्वपूर्ण  प्रकार भी होते है, उसके बारे में हम आगे पढ़ेंगे।

1.SEO (Search Engine Optimization)
Seo मतलब search engine optimization यह Digital Marketing करने का सबसे पहला और important प्रकार है। यह प्रकार आपकी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करके Search Engine में पहले स्थान पर लाने के लिए काम में आता है। इसके लिए हमें अपनी वेबसाइट को SEO गाइडलाइन्स के हिसाब से बनाना पड़ता है।

2. SEM (Search Engine Marketing )
SEM मतलब Search Engine Marketing यह एक Paid Traffic Genrating technique है इसकी मदद से आप पैसे देकर Search Engine's (Google, Yahoo, Bing) पर ad लगवा सकते है। इससे आपके business और website पर बहोत सारा Traffic आता है।

3. PPC (Pay for Click)
PPC मतलब पे फॉर क्लिक एक तरह से SEM strategy का पार्ट है। इसमें advertise के हर क्लिक के लिए pay करना पड़ता है। PPC Advertisement को आप Search Engine के साथ साथ Social Media पर भी Use कर सकते है।

4. SMM (Social Media Marketing)
Social Media Marketing (facebook, instagram, linkedin) यह एक Paid Digital Marketing होती है, यहाँ पर आप अपने बिज़नेस और वेबसाइट को पोस्ट करके promote कर सकते है और यहाँ से लोगो के साथ जल्द से जल्द जुड़ा जा सकता है।

5. Email Marketing 
Email Marketing यह Digital Marketing का एक बहोत जरूरी पार्ट है। इससे ग्राहकों से डायरेक्ट जुड़ा जा सकता है। Email Marketing से Business की नई Deals और Discounts के Notification ईमेल द्वारा ग्राहकों तक हमेशा पहुचाये जाते है, जिससे कंपनी और प्रोडक्ट के साथ ग्राहक का बॉन्ड बना  रहता है।

6. Affiliat Marketing 
यह Digital Marketing की एक असरदार तकनीक है। इसमें बिज़नेस या वेबसाइट का प्रमोशन करने वाले व्यक्ति को बिज़नेस या वेबसाइट की तरफ से कमीशन मिलता है। Traffic Conversion के लिए यह तरीका सबसे बेहतर माना जाता है।

7. Youtube Marketing 
आज की युवापीढ़ी सबसे ज्यादा वीडिओ Youtube पर देखती है। Youtube पर Advertise देना कंपनियों को फायदा देता है। इस तकनीक से लोगो तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सकता है।

8. Apps Marketing
Apps हम सब phone में Use करते है और यह भी एक तरीका है अपने प्रोडक्ट और सर्विस का विज्ञापन देने का।

9. Content Marketing 
Content Marketing में आपके Business / Company द्वारा बनाये गए प्रोडक्ट सर्विस की जानकारी आप Content के रूप में लिख सकते है। आपको लिखने के लिए वाक्य सही और आकर्षित रूपसे लिखना होगा जिसमे Product के Deals और Offers भी बताने होंगे। इसे पढ़ने वाले लोगो को आपकी बाते अच्छी लगेगी और आपके व्यापार की लोकप्रियता भी बढ़ेगी और इससे product और सर्विस की बिक्री भी ज्यादा होगी।

Benefits of Digital Marketing

(Digital Marketing के फायदे)

business को जिस चीज़ से फायदा हो वही चीज हम बिज़नेस के लिए यूज़ करते है। इसीलिए Digital Marketing को अपनाने के लिए इसके फायदे जानना हमें जरूरी है,  इसलिए आगे हम Digital Marketing के फायदों को समझने की कोशिश करेंगे।

1. Fast Conversation 
जैसे की आप सभी जानते है एक Business बढ़ाने के लिए Conversation बहोत जरूरी होता है, लेकिन अगर आप कोई नया बिज़नेस Start करते है, तो आप अपने कस्टमर्स के साथ कनेक्ट नहीं हो पाते क्योंकि आपके पास उतना टाइम नहीं होता और नाही ऐसे कोई साधन होते है जिससे आप उनसे कनेक्ट हो पाए। लेकिन Digital Marketing इसपर एक रामबाण उपाय है।
Digital Marketing से कस्टमर आपके Social Media Page, Email, Blog और Website के through आपसे Direct Communicate कर सकेंगे। इससे आपको अपने Product के कमियों के बारे में और कस्टमर्स की क्या मांग है इसकी जानकारी कस्टमर्स से ही आपको मिलेगी और इसके साथ Product को बेहतर बनाने की सलाह भी मिलेगी। यह इसका एक बहुत अच्छा फायदा है।

2. Dynamic 
Digital Marketing में सभी Platforms एक दूसरे के साथ linkup होते है, जिसकी वजह से आपको जल्द से जल्द response मिलता है और Product की मांग भी तेजी से बढ़ने लगती है।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिये की आपका कोई बिज़नेस ब्लॉग है, जिसपर Daily 500 लोग विजिट करते है, अब इससे क्या होगा जैसे ही आप किसी नए Product का ब्लॉग उसकी इनफार्मेशन के साथ अपलोड करेंगे तो वह 500 लोग उसे पढ़ेंगे और इसकी चर्चा अपने Relatives और Friends के साथ करेंगे और उन्हें आपका ब्लॉग शेयर भी करेंगे, इससे आपके product को Quick Response मिलेगा।
इसी तरह से आप Social Media पर भी अपने Product  की Marketing कर सकते है। इसीलिए Digital Marketing एक Dynamic तरीका है आपके Business को बढ़ाने का जिससे आप जल्द से जल्द अपने Product को लोकप्रिय  बना सकते है।

3. Feedback 
किसी भी business को बढ़ाने के लिए लोगो के Feedback बहोत जरूरी होते है, क्योंकि Feedback से ही Business Grow कर सकता है। Digital Marketing के वजह से Feedback लेना बहोत आसान हो जाता है, क्योंकि इसकी वजह से कस्टमर घर बैठे आपको Email, Social Media Page या फिर आपकी Website पर आपके Product का फीडबैक आसानी से दे सकता है।
Feedback की मदद से आप कस्टमर्स की मांग के बारे में जान सकते है, आपके Product में क्या कमिया है और आपको अपने Product में क्या Improvement करनी होगी यह सब आपको आसानी से पता चल जाता है। इससे आप अपने Business को बहुत जल्दी Grow कर सकते है।

4. ROI (Return of  Investment)
Digital Marketing से आप एक अंदाजा लगा सकते है की आपको अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कितना खर्च आया आपको कहासे कितना Response मिला, जिससे आपको Return of Investment की जानकारी मिल जाती है।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिये की आपने एक Social Media Page पर आपके Business रिलेटेड पोस्ट अपलोड की और साथ में आपने अपने Product की लिंक शेयर की, अब जितने भी लोग आपके लिंक पर Click करेंगे वह आपको पता चल जाएगा की कितने लोग Social Media के Through आपके Product को खरीद रहे है।
इससे आपको Idea मिल जाता है की कितने लोग Social Media के Through आपके Product को खरीद रहे है।
5. Effective 
Digital Marketing के साथ आपको Sound, Effect और Vision के साथ अपने Product को Introduce करने की Opportunity मिल जाती है, जिससे आपके Product का promotion Effective बन जाता है। जिससे आप लोगो के सामने Product की जानकारी आसानी से रख सकते है।
आज के ज़माने में सभी Internet का उपयोग करते है, जिसकी वजह से Digital Marketing एक Effective तरीका बन चूका है, जिससे आप जल्द से जल्द लोगो तक पहुंच  सकते है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Business को आसानी से Grow कर सकते है।

Assets of Digital Marketing 

यहाँ हम Digital Marketing के कुछ assets के बारे में पढ़ेंगे जिन्हे आप शायद जानते होंगे :
  1. Website :- Digital Marketing करते समय आपके पास आपके बिज़नेस की एक Official Website होनी चाहिए। 
  2. Blog Posts :- लोगो को आपके प्रोडक्ट के बारे में पता चले और उन products की जरूरत उन्हें क्यों है, यह उन्हें पता चले इसीलिए आपको Attractive और Imformative Blogs अपने Website में लिखने पड़ेंगे।
  3. Online Brand and Positioning :- Digital Marketing करते समय आपको Product की Branding और Position अच्छी रहे इसपर ध्यान देना होगा। Branding में आपको आपके logo, website design, और Website font पर ध्यान देना होगा और Positioning में आपको आपके Product और Website के Seo पर ध्यान देना होगा। 
  4. Influencer Relationship :- जैसे पहले बड़ी कंपनिया अपने Product की advertisement करने के लिए किसी celebrity को hire करती थी उसी तरह आपको किसी Influencer जैसे की Facebook Influencer जिसके Facebook page पर लाखो में लाइक्स है उसे hire करके आप अपने Product का विज्ञापन उसके पेज पर दे सकते है। इससे आपके Business को बहोत फायदा होगा और ऐसे Influencers के साथ आपको अच्छा रिलेशन मेंटेन करना होगा। Influencers के प्रकार Facebook, Instagram, Youtube, Blogger आदि तरह के होते है। 
  5. Social Networks :- आपको आपका Business बढ़ाने के लिए हर दिन अपने Social Sites के page पर Updated रहना होता है और अपने Custommers के साथ Email के Through Connect रहना होता है। 

How to learn Digital Marketing ?

(Digital Marketing कैसे सीखे?)

Digital Marketing सिखने के लिए बहार बहोत से Course अवेलेबल है। जो आपको ६ महीने या १ साल में डिजिटल मार्केटिंग सिखाने का दावा करते है। आपको अगर Digital Marketing सीखनी है तो आप वह कोर्स कर सकते है। लेकिन में यह सलाह दूंगा की आप घर बैठे ही Digital Marketing सीखे Google की तरफ से आप Digital Marketing Course फ्री में Google Cirtification के साथ कर सकते है। आप जितनी ज्यादा इसकी Practice करोगे उतनी अच्छी Digital Marketing आप कर पाएंगे।  Digital Marketing में हर रोज नई चीजे आ रही है, इसीलिए में Digital Marketing खुदसे सिखने के लिए ही कहूंगा। Online बहोत से ऐसे कोर्स है जिसकी मदद से आप घर बैठे Digital Marketing सिख सकते है। Digital Marketing सिख के आप चाहे तो Freelancing Work करके घर बैठे पैसे कमा सकते है। 

आशा करता हु की आपको Digital Marketing क्या है समझ में आ गया होगा। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को फॉलो करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।

धन्यवाद...  



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ