Advertisement

Responsive Advertisement

Social Media से पैसा कैसे कमाए ? Hindi (Influencer Marketing)

आज के वक्त में हर कोई social media के साथ जुड़ा हुआ है। एक Indian कम से कम ढाई घंटे social media पर बीतता है। अपने Status post करता है अपनी बाते share करता है और बहोत से लोगो का तो यह शौक भी बन चूका है। लेकिन क्या आपको पता है की जहा इतने लोग social media पर वक्त बिता रहे है, कुछ लोग Time वेस्ट कर रहे है और कुछ लोग इसका फायदा लेते हुए कमा रहे है। अब आपको लग रहा होगा की यह कैसे संभव है। में आपको बता दू social media से कमाने के लिए आपको कोई ज्यादा Investment की जरूरत नहीं है, बड़ी following की जरूरत  नहीं है,  कोई महंगे setup की जरूरत नहीं है और कोई Experience की भी जरूरत नहीं है। 
आज हम Technical DJ की तरफ से आपके लिए Social Media से पैसे कैसे कमाए इस विषय पर Article लेकर आये है, जिसे कहते है Influencer Marketing?, क्या है यह Influencer Marketing, Influencers के प्रकार कितने है ?, इसके वर्ग कितने है ? और Influncer  बने? यह हम इस article में पढ़ेंगे और आप भी social media से पैसा कमाना चाहते है तो इसे पूरा पढियेगा। 

Influencer Marketing  क्या है ?

एक कंपनी हमेशा यही चाहती है की उनका प्रोडक्ट किसी भी तरह लोगो तक पहुंचे तो उसके लिए कंपनिया Advertisement और मार्केटिंग करती है। Advertisement करने के लिए कंपनिया TV, Radio और news paper में Ad देती है और उसीके साथ Actors, Cricketers को hire करके भी विज्ञापन करती है। अब जैसे ही Internet और Social Media का जमाना शुरू हुआ, इन कंपनियों ने सोचा की हम एक सेलिब्रेटी को जितना पैसा देता है, उतना पैसा अगर हजार Influencers में बाट दे तो पैसा भी बचेगा, अलग अलग तरीके के विज्ञापन भी लोगो तक पहुँचेगे, एक ही तरह की ऑडियंस की जगह कई तरह की ऑडियंस तक हम पहुंच पाएंगे, बजट के हिसाब से विज्ञापन कर पाएंगे, तो कंपनियों ने यह तरीका अपनाना शुरू किया। Influencers के Following के हिसाब से और उनके Profile के हिसाब से उन्हें Products दिए जाने लगे, और इसके साथ ही Influencers को इस काम के पैसे भी मिलने लगे। 
उदाहरण के तौर पर कोई नया होटल शुरू हुआ है। वहा पर Influencers को Stay करने के लिए बुलाया जाता है इसके बदले Influencers अपने Social Media Page पर उस होटल का विज्ञापन करते है और इसके बदले में होटल की तरफ से उनको इसका Payment भी मिलता है। इसेही Influencer Marketing कहा जाता है।

Social Media से पैसा कैसे कमाए ? Hindi (Influencer Marketing)

Influencers  के प्रकार 

Internet पर कई प्रकार के Influencers मौजूद है, कंपनियों को इन सब तरह के Influencers की जरूरत पड़ती है, इनकी अपनी अपनी एक खासियत होती है, तो आज हम Influencers कितने प्रकार के होते है इसके बारे में पढ़ेंगे। 
  1. Video Influencer:- जो Influencers Videos बनाते है उन्हें Video Influencers कहा जाता है। Video Influencers अपने Video के माध्यम से Product का विज्ञापन और प्रमोशन करते है। जिससे इनके followers तक उस प्रोडक्ट की जानकारी पहुँचती है और उस प्रोडक्ट का विज्ञापन हो जाता है। ex. Youtube, Tiktok 
  2. Blog Influencer:- जो Influencers product जानकारी लिखकर अपने followers तक पहुंचाते है उन्हें Blog Influencer  कहा जाता है। ex. Blog, Facebook
  3. Social Media Influencer :- जिन Influencers की Social Media पर अच्छी खासी Following है और जो Posts, Meme और photos की मदद से Product की Marketing और विज्ञापन करते है उन्हें Social Media Influencer कहा जाता है। ex. Facebook, Instagram

Categories of Influencers 

Influencers की following के हिसाब से उनकी केटेगरी तय की जाती है। Influencers को उनके केटेगरी के हिसाब से Projects मिलते है,  तो आगे हम Influencers की Categories के बारे में जानेगे। 
  1. Mega Influencer :- जिस Influencer की Following 1 million से ज्यादा है उन्हें मेगा Influencer कहा जाता है। इन Influencers की audiance डिवाइड होती है। यह  जरूरी नहीं है की हर Brand Mega Influencers के पास जाये क्योंकि इन लोगो की पेमेंट बहोत ज्यादा होती है, ऑडियंस भी डिवाइडेड होती है, इन लोगो की उनके Followers के साथ Personal एन्गेजमेन्ट कम होती है। लेकिन यह भी सच है की इन Influencers को बड़ी कंपनियों के तरफ से  project मिलते है। Mega Influencers एक Post और Video के ७ लाख तक चार्ज करते है। 
  2. Micro Influencer :- जिन लोगो की following 1 lakh से 10 lakh तक होती है उन्हें Micro Influencers कहा जाता है। यह लोग अपने ऑडियंस के साथ बहोत अच्छे से कनेक्टेड होते है। इसी वजह से Brands Micro Influencers को ज्यादा पसंद करते है। Micro Influencers एक Post के अराउंड १८०००/- तक चार्ज  करते है। 
  3. Nano Influencers :- जिन Influencers की following 1000 से 10000 तक होती है उन्हें Nano Influencers कहा जाता है। इन लोगो के पास लिमिटेड ऑडियंस होती है  इसीलिए इनका अपने Followers के साथ एक अच्छा बॉन्ड होता है। यह ज्यादा एक्सपेंसिव नहीं होते इसीलिए कंपनिया इन्हे Marketing के लिए पसंद करती है। एक Nano Influencer एक पोस्ट और विडिओ के 8000 तक चार्ज करता है। 

Influencer कैसे बने ?

आपने यह तो जान लिया की Influencer  क्या है पर आपके मन में अब यह सवाल आ रहा होगा की हम Influencer कैसे बने ? कैसे हम Facebook, Instagram, Youtube पर लाखो की Fan Following बनाये। तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना interest किस चीज़ में है यह जानना होगा। जैसे की मेरा इंटरेस्ट Technical चीजे बताने में है। लोग आपसे अट्रॅक्ट नहीं होते आप क्या शेयर करते हो उससे होते है इसीलिए आपको गुड क्वालिटी कंटेंट और विडिओ ऑडियंस के  साथ शेयर करने होंगे। आपको आपके काम  के लिए हमेशा पैशनेट रहना होगा।  में बतादू आप अगर Influencer आराम की जिंदगी बिताने के लिए बनाना चाहते है तो यह आपके लिए नहीं है। आपको इसपर बहोत मेहनत करनी पड़ती है। में यही सलाह दुगा की आप पूरी जान लगा कर influencer बनने के लिए कोशिश करे और शुरू करते समय किसी एक ही प्लेटफार्म से शुरू करे। आप इसमें बहोत अच्छा करिअर बना सकते है। 

में आशा करता हु आपको समझ में आ गया होगा की Social Media से पैसा कैसे कमाए जाता है। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को फॉलो करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।

धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ