आजकल हर कोई internet use करने लगा है और रोज Internet का उपयोग करने वालो की गिनती बढ़ती जा रही है। ऐसे में Internet के बारेमें जानने की रूचि लोगो में बढ़ती जा रही है। इसीलिए आज में Technical DJ की तरफ से आपको बताऊंगा की Internet Cookies क्या है? आप लोगो ने कई बार Internet cookies का नाम सुना याफिर पढ़ा होगा। लेकिन ज्यादातर लोग इसके बारेमें नहीं जानते। इसीलिए आज आपको Internet Cookies क्या है ? यह बताऊंगा। ताकि आप Safe Browsing कर सके, तो चलिए जानते है की Internet Cookies क्या है ? , इसके क्या फायदे है ? और इसके क्या नुकसान है ?
What Is Internet Cookies ? (Internet Cookies क्या है ?)
Cookies एक तरह की File होती है जो की, आपके Internet Browser की Memory में Save हो जाती है। जब भी आप किसी Website को Visit करते हो तब कई Website की Cookies Enable हो जाती है। तब वह Website आपके Browser में एक Cookie को Drop करती है मतलब आपके Browser में डाल देती है। उसके बाद जब भी आप उस Website पर कुछ देखते है तब वह सब जानकारी Website तक पहुंच जाती है। ताकि आप अगली बार जब उस Website पर जाये तब वह आपको आपकी पसंद की चीजे दिखा सके।
Types of Internet Cookies (Internet Cookies के प्रकार)
- Session Cookies
- Persistent Cookies
- Secure Cookies
- HTTP Only Cookies
Session Cookies
Session Cookie एक ऐसी Cookie होती है जो सिर्फ एक Session तक सिमित रहती है। एक Session तबतक चलता है जबतक User Browser बंद नहीं करता, Browser बंद करने के बाद वह Session बंद हो जाता है। अगली बार User जब उस Website पर Login करता है, तब नया Session शुरू हो जाता है। Browser जब भी बंद किया जाता है तब उस Cookie को हटा दिया जाता है। जब भी आप उस Website पर Login करने जायेंगे तब आपको हर बार Login ID और Password डालना होगा।
Persistent Cookies
Presistent Cookie एक Data File होती है जो की, User की Prefferance Settings और भविष्य में Website Visit की जानकारी Website तक भेजती है। Presistent Cookies आपके देखि गई चीजों के अनुसार आपको Product याफिर Content recommend करती है और आपके User Experiance को बढाती है। Presistent Cookies को permanent Cookies भी कहा जाता है।
Secure Cookies / HTTP Cookies
Secure Cookies को HTTP only Cookies भी कहा जाता है। Secure Cookies Http/Https के साथ काम करती है। इस Cookie का उपयोग केवल Http Request के लिए किया जाता है।
Advantages of Internet Cookies (Internet Cookies के फायदे )
अबतक हमने Internet Cookies क्या है ? और इसके प्रकार कितने है यह जाना आगे हम इसके फायदों के बारे में पढ़ेंगे।
- यह हमारा Time बचाती है।
- अगर हमारा Browser काम करते वक्त अचानक बंद हो गया, तब दुबारा Browser Open करने पर Cookies Page को Restore कर देती है।
- हमें जो भी Product या फिर Content चाहिए वह हमतक पहुंचाने में मदद करती है।
- किसी भी Website पर हमें बार -बार Login करने की जरूरत नहीं पड़ती।
- इनका Size 4kb से भी कम होता है।
Disadvantages of Internet Cookies (Internet Cookies के नुकसान)
- आपकी Login ID और Password Website Cookies की मदद से Save कर लेती है, लेकिन यह Info लिक हो गई तो आपकी ID और Password चोरी करके कोई Hacker गलत कामो के लिए इस्तेमाल कर सकता है।
- अगर आपने किसी Website के through कभी Shopping की है तो आपकी Card Details वहा पर Cookies की मदद से Save हो जाती है। ऐसे में आपके Card Details चोरी होने का खतरा रहता है।
Internet Cookies कैसे Clear करे....
Internet Cookies Clear करने के लिए आपको Browser में जाकर सबसे पहले option के icon पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने Setting का Option आ जायेगा उसपर आपको क्लिक करना है।
Setting के Option पर Click करने के बाद आपके सामने एक नई Tab Open हो जाएगी। वहा पर आपको Clear Browsing Data का Option dikhega उसपर आपको Click करना होगा।
इसके बाद आपके सामने Cookies and Other Site Data का Option होगा, उसे आपको Select करना होगा और उसके ठीक निचे आपको Clear Data का Button दिखेगा उसपर आपको Click करना होगा।
इसके बाद आपकी Cookies Clear हो जाएगी।
अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।
धन्यावद
0 टिप्पणियाँ