Technology की दुनिया में तेजी से नए बदलाव हो रहे है। जो काम पहले इन्सान किया करते थे वह अब machine करने लगी है। एक समय ऐसा आया था जब टेक्नोलॉजी के दुनिया में कंप्यूटर ने क्रांतिकारी बदलाव किया था। आजकल Artificial Intelligence ने भी हर क्षेत्र में अपना स्थान पा लिया है, चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, बिज़नेस हो या फिर space science हो हर जगह Computer का इस्तेमाल किया जाता है। जबसे Computer बना है तबसे उसका Size छोटा होता जा रहा है और उसकी काबिलियत बड़ी होती जा रही है। इसका अंदाजा आप Memory Card से लगा सकते है। आज से 10 साल पहले Memory Card 1GB के होते थे और आज उसी Size का Memory Card 1TB तक का होता है। इससे हम यह अंदाजा लगा सकते है की Technology कितने तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। इसी Progress के साथ एक और शोध चल रहा है जिसका नाम Quantum Computer है। तो आज हम Technical DJ की तरफ से Quantum Computer क्या है? इसके बारे में जानेगे। इसके लिए यह article आपको पूरा पढ़ना होगा।
What is Quantum Computer ? (Quantum Computer क्या है?)
Quantum Computer एक ऐसी Machine है जो Quantum Physics के नियमो का इस्तेमाल करके Data को Store करती है, और Perform करती है। Quantum Computer कठिनसे - कठिन कामो को कुछ ही पल में आसानी से कर सकता है जो की Present Computers की मदद से हम नहीं कर सकते। Quantum Computer को हम Future Computer भी कह सकते है, क्योंकि यह आज के ज़माने के Computers से बहोत अलग है। इसके पीछे एक बहोत खास वजह है, मौजूदा Computer को Run करने के लिए याफिर किसी भी तरह की Calculation करने के लिए Binary Digits मतलब Bits का इस्तेमाल किया जाता है। हमारे Computer में जितनी भी Information होती है वह सब इन्ही Bits के रूप में रहती है।
Binary Digits का उपयोग Machine Language में Program लिखने के लिए किया जाता है जिसकी केवल दो Value होती है 0 और 1 क्योंकि हमारा Computer इन्ही Binary Digits को समझता है और उसके हिसाब से कार्य पूरा करता है। हमारे Computer में Transisters लगे होते है जो की इन Binary Digits के Data को Electric Signles में बदलकर सभी Parts में भेज देता है। कोई भी Software जो की Machine में Run करने के लिए तैयार किया जाता है, उसे Computer में Load करने के बाद Processor उसे फिरसे Machine Language में Convert कर लेता है। जिससे Computer उस Program को समज़कर Task पूरा करता है।
Normal Computer में Use होने वाले Bits की एक बार में सिर्फ एक ही Value हो सकती है जो की है 0 और 1 |
Quantum Computer में Bits की जगह Qubits Use की जाती है। Qubits में Value एक ही बार में 0 और 1 से ज्यादा हो सकती है। Qubits एक ही समय में 3 तरह की Value Hold कर सकता है। या तो एक Qubit की Value 0 होगी या फिर 1 होगी नहीं तो 0 और 1 एक साथ भी हो सकती है। इसका मतलब यह है की Qubit में एक साथ चार Value रह सकती है।
यही बात Quantum Computer को खास बनाती है। Quantum Computer आम Computers के मुकाबले Complex Calculation भी बड़ी आसानी से कर सकता है।
How to Work Quantum Computers ? (Quantum Computer काम कैसे करता है ?)
Quantum Computer में Computer Chip की जगह Calculations के लिए Atoms का इस्तेमाल किया जाता है। Scientists को Quantum Computer बनाने का Idea तब आया जब उन्होंने समझा की Atom एक Complex Calculater है। Atom Naturally घूमता रहता है। Atom Spin करते वक्त निचे की और होता है याफिर ऊपर की और होता है। यह Digital Technique से काफी मेल खाता है जो की, 1 याफिर 0 में डाटा को भेजता है। लेकिन Atom एकहि बार में निचे ऊपर दोनों तरफ हो सकता है। इसीलिए Scientists ने इसका नाम Qubit रखा है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है की 40 Qubit के Computer की Speed आज के Super Computer जितनी होगी याफिर उससे भी ज्यादा Speed से यह Computers Calculations कर पाएंगे।
Quantum Computing आज के Quantum physics के ऊपर आधारित है। Quantum Computer में जिन Qubits का इस्तेमाल होता है उनमे इतनी ज्यादा मात्रा में ऊर्जा होती है की उन्हें 0 की मात्रा में ठंडा किया जाता है। अगर इनका तापमान 0 नहीं हुआ तो यह काम नहीं कर सकते। इसीलिए Quantum Computers की Programming बहोत अलग तरीके से होती है, जो की बहोत मुश्किल होती है।
Quantum Computing आज के Quantum physics के ऊपर आधारित है। Quantum Computer में जिन Qubits का इस्तेमाल होता है उनमे इतनी ज्यादा मात्रा में ऊर्जा होती है की उन्हें 0 की मात्रा में ठंडा किया जाता है। अगर इनका तापमान 0 नहीं हुआ तो यह काम नहीं कर सकते। इसीलिए Quantum Computers की Programming बहोत अलग तरीके से होती है, जो की बहोत मुश्किल होती है।
What is the future of Quntum Computer ? (Quantum Computer का भविष्य क्या है?)
Quantum Computer से लोगो को काफी उम्मीद है। जबसे Computer बना है तबसे वह शक्तिशाली ही होता गया है। इसीलिए किसीको तेजी से काम करने वाला Computer चाहिए तो किसीको Powerful Computer चाहिए। Quantum Computer कबतक बनेगा इसका अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है, क्योंकि अभी हमारे लिए Quantum Computer बनाना संभव नहीं है। इसकी वजह यह है की अभी हमारे पास उतने Advance Tools मौजूद नहीं है। इसके Algorithms बनाना इतना आसान नहीं है। एक तो इसे बनाना कठिन है और इसमें काफी ज्यादा वक्त भी लग सकता है। इसीलिए यह बताना मुश्किल है की Quantum Computer बनाने में कितना समय लग सकता है। बहोतसी Companies इसपर अपना पैसा भी लगा रही है जिनमे google, IBM, Intel शामिल है। भारत ने भी इस दिशा में शोध के लिए Quantum Information Science & Technology को बनाया है। Quantum Computer का क्षेत्र जितना महत्वपूर्ण है उसके मुकाबले इस क्षेत्र में काम करने वाले लोग फ़िलहाल बहोत कम है। एक अनुमान के हिसाब से Quantum Computer पर शोध करने वाले लोगो की संख्या 1000 से भी कम है। Scientists का कहना है की Quantum Computer Technology के जरिये Communication, Artificial Intelligence, Defence, Science, Agriculture जैसे क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव लाये जा सकते है।
तो में आशा करता हु की आपको Quantum Computer के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।
0 टिप्पणियाँ