Advertisement

Responsive Advertisement

Web Designer kaise bane? (How to Become a Web Designer?)

आज के समय में पूरी दुनिया पर Internet का राज है। जितने भी Business है वो अपने आप को लोगो के सामने लाने के लिए Website बना रहे है। इस Digital World में सभी Organization और व्यापारियों को अपने Service और Product को पूरी दुनियाभर के लोगो तक पहुंचाने के लिए, उसका प्रचार करने के लिए और बेचने के लिए अपनी पहचान बनाके रखना बहोत जरूरी हो गया है। अब Internet जानकारी देने तक सिमित नहीं रहा अब लोग यहाँपर अपना Product, Service और Skills प्रदर्शित करने लगे है, इसी काम के लिए Website की जरूरत पड़ती है। Website के जरिये लोगोंतक अपनी बात पहुंचाई जा सकती है। पहले सिर्फ बड़े Companies की ही Website हुआ करती थी अब समय के साथ छोटी Companies भी अपनी Website बना रही है। अब सवाल यह उठता है की Website कैसे बनाई जाती है ? और Website कोण बनाता है ? इसीलिए आज में आपको Technical DJ की तरफ से बताऊंगा की Website कोण बनता है ? और हम Web Designer/ Developer कैसे बन सकते है?


Web Designer kaise bane? (How to Become a Web Designer?)

What is Web Designer / Developer ?

(Web Designer / Developer क्या है ?)

Website  बनाने के प्रक्रिया को Web Designing कहा जाता है। जिसमे Web Page Layout, Content Production और Graphics Designing जैसी कई चीजे शामिल है। जो व्यक्ति Website बनाता है उसे Web Designer और Web Developer कहा जाता है। Web Designer बनने का फायदा यह है की आजकल किसी भी Private Sector में Web Designers को बहोत Chance होते है। 
Web Designer का काम सिर्फ Website Design करना नहीं होता बल्कि अपने Client की जरूरत को समज़ते हुए Website को एक आकर्षक रूप देना होता है। एक Web Designer का काम Website का layout, उसका Structure और Architecture आदि सब तैयार करना होता है। वह Website को इतना आकर्षक बनाता है की Readers और Visitors उस Website पर बार - बार जाना पसंद करते है। Web Designing के लिए वही लोग Perfect होते है जिन्हे अपने Trend के नुसार Website को Design करना होता है। इसके लिए Creativity का होना बहोत जरूरी होता है। Web Designers Website बनाने के लिए Software, Tools और Programming Languages का इस्तेमाल करते है। 

How to Design a Website ?

Website Design कैसे करते है ?

Web Designer किसी भी Website को बनाने के लिए html का इस्तेमाल करते है। इसे makeup language भी कहा जाता है। इस language में html text Website के Structure को बनाने में मुख्य भूमिका निभाता है। Website के Layout को बनाने के लिए और उसे आकर्षक रूप देने के लिए Cascoding Style Sheets का उपयोग किया जाता है। इससे Website बहोत आकर्षक दिखने लगती है। आपको Web Designer बनने के लिए Graphic Designing आना भी जरूरी है और आपके पास Java Script की भी Skill होनी चाहिए। Website को आकर्षक बनाने के लिए और icons add करने के लिए Java Script की जरूरत पड़ती है। Website अच्छी तरीके से काम कर सके इसलिए उसका Maintenance जरूरी है इसलिए Website को नियमित रूप से Check करके आने वाले issues को भी Web Designers को Solve करना पड़ता है।

What skills must one have to become a Web Designer? 

Web Designer बनने के लिए कोनसी Skills होनी चाहिए ?

एक Website Designer को अपने काम के प्रति रूचि होनी चाहिए। Web Designer बनने के लिए Educational Qualification होना बहोत जरुरी है। इसके लिए आपमें हमेशा कुछ नया करने की चाहत होनी चाहिए। Creativity के साथ -साथ आपके पास Imagination का भी गुण होना चाहिए। Website Design करते समय आपको जिन Tools और चीजों की जरूरत पड़ती है उनकी आपको अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए, जिसके लिए आपको Computer का बहोत ज्ञान होना चाहिए। जैसे की HTML, Css, Photoshop, Java Script और आपका Design Unique होना चाहिए। नही तो आपको Website में Copyright की समस्या हो सकती है।

How to become a Web Designer ?

Web Designer कैसे बने ?

Web Designer वह होता है जो अपनी Programming Language Skills  से एक बेहतरीन Website और Web Page बनता है और Deside करता है की Website बनने के बाद कैसी दिखेगी, उसका Look कैसा दिखेगा, Site की Speed कितनी रहेगी और Page Responce कैसा रहेगा यह सब Web Designing में आता है। एक अच्छा Web Designer बनने के लिए Website बनाने वाली Scripting Language आपको सीखनी पड़ेगी। अगर हमें किसी चीज़ के बारे में सीखना है तो हमें उसके Basics पता होने चाहिए। इसीलिए आपको Html, Css और Photoshop सीखना पड़ेगा जिससे आपको image कैसे बनाते है यह पता चलेगा। आपको एक बेहतरीन Web Designer बनने के लिए लगातार Coding का अभ्यास करते रहना होगा। 

What qualifications are required to become a Web Designer?

Web Designer बनने के लिए क्या Qualifications होनी चाहिए ?

Web Designer बनने के लिए आपके पास Html, Css और Java Script जैसी Skills होना बहोत जरूरी है। अगर आपके पास Coding  और Scripting का अच्छा ज्ञान है तो आप इस क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ सकते है। Web Designing के क्षेत्र में आप 12 वी पास करके आगे बढ़ सकते है और Web Designing में आप Cirtification, Diploma और Degree के Course कर सकते है। 

Web Designing Courses 

Website Designing सिखने के लिए बहोत सारे Courses उपलब्ध है। जैसे की Degree, Diploma और Cirtificate Courses जिन्हे सिखने के लिए आप कोई भी Government याफिर Private Institute Join कर सकते है। इन Courses में आपको HTML, Java, Css, Photoshop, Web Hosting, Seo और इसके अलावा भी कई सारी चीजों का आपको ज्ञान दिया जाता है। 

Course Duration 

  • Diploma Course  :- 1 to 2 Years 
  • Degree Course :- 3 Years 
  • Cirtification Course :-  6 Months to 1 Year 


Diploma Courses :-

Diploma Course में आपको बहोत से Softwares पर काम करना सिखाया जाता है। जिससे आपकी Web Design की Skills काफी हद तक Improve हो जाती है। 

Degree Courses :- 

Degree Course में आपको Web Designing की Advance Knowledge मिलेगी जिससे आप अलग -अलग Field में काम पाने के काबिल बन जाएंगे।

Cirtification Course 

Cirtification Course आपके Skills को तराश कर बेहतर बनाते है और आपको इसमें बहोत कुछ सिखने को मिलता है। 

Name of  Web Designing Courses

Web Designing Courses के नाम 

Web Designing Course का चुनाव करना बहोत आसान होता है। यह भी जरूरी है की एक Web Designer बनने के लिए आपको महत्वपूर्ण Course Complete कर लेने चाहिए। 

Bachelors Degree Courses 

  1. B.sc in Animation and Web Designing
  2. B.sc in Graphics and Web Designing
  3. B.sc in VFX and Web Designing
  4. B.sc in Multimedia and Web Designing

Post Graduate Course

  1. M.sc in Multimedia and Web Designing 
  2. M.sc in Animation and Web Designing
  3. Advance Diploma in Web Designing
  4. PG Cirtification in Web Designing
  5. PG Diploma in Web Designing

Diploma Courses

  1. Diploma in Web Designing
  2. Diploma in Animation and Web Designing
  3. Diploma in Graphics and Web Designing
  4. Diploma in Web Development
  5. Diploma inWeb Designing and Internet Technology
अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।

धन्यवाद---

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ