आपने जरूर सुना होगा कुछ लोग Online Affiliate Marketing से लाखो रूपए कमाते है। लेकिन Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है ? इसे लेकर आपके मन में काफी सरे Doubts होंगे, तो आज का आर्टिकल इसी Topic पर आधारित होगा। जैसे की आप सब जानते है की जमाना Online Sopping और Internet का है। आज के दौर में Online Shopping करने में लोग दिलचस्पी दिखा रहे है। इसके साथ E-Commerce site और Personal Blog बनाकर लोग पैसा कमा रहे है। अगर आप Online Business करते है तो आपको Affiliate Marketing के बारे में जरूर पता होगा। याफिर आपने इसके बारेमे जरूर सुना होगा बहोत से Bloggers Earning के लिए इसका इस्तेमाल करते है। आज में आपको Technical DJ की तरफ से इस Article में बताऊंगा की Affiliate Marketing क्या होती है। जिन लोगो को Affiliate Marketing क्या है यह नहीं पता उन लोगो के लिए यह आर्टिकल मदद करने वाला रहेगा। Affiliate Marketing क्या है ?, Affiliate Marketing कैसे करती है ? और इसके क्या फायदे यह इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा ?
What is Affiliate Marketing ?
Affiliate Marketing पैसे कमाने का एक आसान रास्ता है। इसके जरिये आप अपने Blog, Social Media Page पर Marketing करके अच्छा Commission कमा सकते है। इसमें आपको जो भी Commission मिलता है वह Product के हिसाब से मिलता है। जैसे की Fassion Products पर ज्यादा और Electronics Product पर कम Commission मिलता है। Affiliate Marketing करनी है तो आप जिस भी Platform से जुड़े है उसपर ज्यादा Visitors मतलब Traffic होना चाहिए। कुछ दिनों की मेहनत के बाद आप Affiliate Marketing की मदद से 20000 से 30000 रुपये महीने के कमा सकते है।
How to Work Affiliate Marketing ?
अगर आप Online Field से जुड़े हुए है तो आपके लिए इस सवाल का जवाब जानना बहोत जरूरी है। अगर आप Affiliate Marketing करना चाहते है तो आपको Affiliate Marketing कैसे काम करती है यह जानना बहोत जरूरी है। बहोत बार Companies कोई नया Product Launch करती है तब उस Product के Promotion के लिए वह Company खास Affiliate Program शुरू करती है। Online Affiliate Program में आप कभी भी Affiliate Marketing कर सकते है।
Affiliate Marketing Commission Base Business होता है। जब कोई भी Blogger, Website Owner, Social Media Influencers Affiliate Marketing करने के लिए कोई भी Product जब अपने Platform पर Promote करते है फिर जब visitors उस Product की Advertise पर क्लिक करते है तब वह Visitor उस Product के Company Website पर पहुंच जाता है और कुछ ख़रीदता है तो उसके हिसाब से Affiliate Marketer को Commission मिलता है।
Important Tirms (Affiliate Marketing से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण शब्द)
Affiliate Marketing सिखने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण शब्दों का अर्थ जानना जरूरी है जो की आगे में आपको बताने वाला हु।
1. Affiliates
Affiliate उसे कहा जाता है जो Affiliate Program को Join करके, उनके Product को अपने Platform पर Promote करते है और इसके बदले में प्रोडक्ट की खरीदारी पर उन्हें Commission मिलता है।
2. Affiliate Market Place
जो Company Affiliate Program Offer करती है उन्हें Affiliate Market Place कहा जाता है।
3. Affiliate ID
यह के Unique ID होती है जो की Sign Up करने पर प्राप्त होती है। यह ID आपको Affiliate Marketing करने में मदद करती है। इस ID की मदद से आप अपने Affiliate Account में Login कर सकते है।
4. Affiliate Links
Affiliate Links उन Links को कहा जाता है जो Affiliate Program के द्वारा Product Promoting के लिए दी जाती है। इन Links पर Visitors Visit करके Product खरीदते है।
5. Commission
एक Successful Deal होने के बाद जो amount Affiliate को दी जाती है उसे Commission कहा जाता है। यह Commssion निश्चित Percentage के हिसाब से मिलता है।
6. Link Clocking
अक्सर Affiliate Links बहोत बड़े होते है इसीलिए उन्हें Link Shortner से छोटा किया जाता है, इसे ही Link Clocking कहा जाता है।
7. Affiliate Manager
कुछ Affiliate Programs में Affiliates की मदद के लिए उन्हें सही जानकारी देने के लिए कुछ व्यक्ति नियुक्त किये जाते है उन्हें Affiliate Manager कहा जाता है।
8. Payment Mode
Payment Mode मतलब पेमेंट मिलने का तरीका और जिस माध्यम से आपका पेमेंट होने वाला है उसे भी Payment Mode कहा जाता है। जैसे की Cheque, Wire Trancefer, Paypal etc.
9. Payment Threshold
Affiliate marketing में आपको Payment तब ही मिलता है जब आप कोई Product Sale करते है। Product Sale करने के बाद आपको पेमेंट मिलता है।
How to Earn Money by Affiliate Marketing ?
आज के दौर में Affiliate Marketing एक अच्छा Platform है Earning के लिए। Affiliate Marketing करने के लिए आपको कोई भी Affiliate Program में जाकर Register करना होगा। Register करने के बाद आपको Affiliate Program की तरफ से Ads और Links दी जाएगी। उन Ads और Links को आपको अपने Platform पर Promote करना होगा। इसके बाद आपने Promote किया हुआ Poduct किसीने ख़रीदा तो Owner की तरफ से आपको उसका Commission मिलेगा।
Internet पर बहोत सी Companies मौजूद है जो Affiliate Program Offer करती है और वह काफी मशहूर भी होती है जैसे की Amazon, Filpkart, Snapdeal, Godaddy etc. इस तरह की Companies Affiliate Program ऑफर करती है। इन Affiliate Program में आपको Simple Register करना होता है और आपकी Ads और Links आपको अपने Platform पर Promote करनी होती है। इसका आपको Commission दिया जाता है। आप Google पर Search कर सकते है कोनसी Company Affiliate Program Offer करती है।
Affiliate Marketing से Payment कैसे मिलती है ?
यह Affiliate Program की Policy पर Depend करता है की वह कोनसे Payment Modes का Use करते है। हर Affiliate Program Bank Transfer और Paypal का इस्तेमाल जरूर करते है Payment देने के लिए। Affiliate Program में इन Tirms के हिसाब से Commission दिया जाता है।
1. CPM (Cost per 1000 Impressions)
जब Affiliate ने Promote किये हुए Product पर 1000 Impressions मतलब Viwes आते है तब Affiliate Program उस Product के हिसाब से Affiliate को Commission देता है।
2. CPS (Cost per Sale)
यह Amount Affiliate को तब मिलती है जब उसने Promote किया हुआ Product कोई खरीदता है।
3. CPC (Cost per Click)
इसमें जितनी बार Affliate ने Promote किये हुए Product पर Click होता है उतनी बार उस Click के हिसाब से उसे Commission मिलता है।
Populer Affiliate Marketing Sites
Internet पर वैसे तो बहोत सारे Affiliate Programs मौजूद है। लेकिन आज में आपको कुछ Populer Affiliate Programs के बारे में बताऊंगा।
- Amazon Affiliate
- Snapdeal Affiliate
- Click Bank
- Commission Junction
- E - Bay
Affiliate Marketing in India
India दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा Internet Use करने वाला देश है। फिर भी India में अभी भी ज्यादातर लोगो को Affiliate Marketing और Blogging के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। India तेजी से Technology की तरफ बढ़ रहा है, भविष्य में पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing India में एक अच्छा Source है।
Amazon Affiliate Account कैसे बनाये ?
क्या एकहि Website पर Affiliate Marketing और Ad Network (जैसे की Adsense) का इस्तेमाल किया जा सकता है ?
जी हा आप बड़ी आसानी के साथ और बिना किसी दिक्कत के Affiliate Ads और Ad Network अपने Website पर एकसाथ लगा सकते है।
अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।
अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।
0 टिप्पणियाँ