Advertisement

Responsive Advertisement

BlackRock Malware kya hai ?

Malware एक तरह का वायरस होता है। यह Computer, Phone और Internet से जुड़े Device में पाया जाता है। कुछ दिन पहले Joker एंड्राइड मैलवेयर चर्चा का विषय बन गया था। जो की आपके Smart Phone को नुकसान पहुंचाता था। Android Malware हमेशा आपके Phone Apps पर Attack करता है। अब Joker Malware के बाद एक ऐसा Virus देखने को मिला है जो की Gmail, Amazon, Netflix और Uber जैसे Apps पर Attack करके आपकी Bank Account Details चोरी कर रहा है। इस Malware ने अबतक 400 के आसपास Apps का शिकार किया है। इस खतरनाक Malware का नाम BlackRock Malware है। आज हम Technical DJ की तरफ से जानेंगे की BlackRock Malware क्या है ? यह कैसे काम करता है ?  यह किस तरह से Data चोरी करता है ? इसके नुकसान क्या है ? और अपने फ़ोन को इस Malware से कैसे बचाये। 

BlackRock Malware kya hai ?

BlackRock Malware क्या है ?

ThreatFabric Security Firm ने इस Malware की पहचान की है। यह Amazon, Facebook, Gmail के साथ ही 377 से ज्यादा Android Apps पर Attack करके Password और Bank Account Details चोरी कर सकता है।

BlackRock Malware पुराने Virus Xerex Malware के Leak हुए Code पर आधारित है जो की Lokibot Malware से बनता है। यह Malware फ़ोन में Install होते ही आपके Apps पर नजर रखना शुरू कर देता है।  जब User Login करता है, या फिर अपनी Bank Account Details Phone में कुछ खरीदने के लिए Add करता है तब यह Malware सारि Details अपने Server पर भेज देता है।

BlackRock Malware आपके Phone की एक्सेसबिलिटी का उपयोग करके बाकि सुविधाओं की भी अनुमति लेता है और Device Policy Controller का उपयोग करता है। BlackRock Malware अन्य Malware के मुकाबले ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। 

BlackRock Malware कैसे काम करता है ?

BlackRock Malware Device में Launch होते ही अपना App Icon छुपा लेता है। जिससे User को इस Virus का पता नहीं चल पाता। इसके बाद यह Malware एक्सेसबिलिटी के परमिशन के लिए पूछता है। एक्सेसबिलिटी की परमिशन मिलते ही यह अन्य सुविधाओं की परमिशन खुद ले लेता है जिसकी वजह से इसे User से कोई परमिशन मांगनी नहीं पड़ती। इसके बाद यह मैलवेयर Command लेकर आपके Apps पर Overlay Attack करता है। यह आपकी Banking Apps के  साथ -साथ आपके Business, Communication, Dating, Entertainment, LifeStyle, Music, Audio, News and Invitation, Videos  से जुडी Applications को भी नुकसान पहुंचाता है।

इस Malware का इस्तेमाल SMS भेजने, चोरी करने, Notification छुपाने, Killing, Antivirus Detection के साथ बहोतसी चीज़ो के लिए किया जाता है। यह Malware इतना खतरनाक है की यह Antivirus Apps पर भी Attack कर सकता है। Antivirus App पर Attack होने के बाद अगर User Antivirus Open करता है तो यह Virus User  को होम स्क्रीन पर Redirect कर देता है।

तक़रीबन 226 Apps से यह Malware Password और नाम  चोरी कर चूका है। जिनमे Paypal, Amazon, eBay, Gmail, Google Pay, Uber, Yahoo mail, Netflix आदि शामिल है।

इसके साथ यह Malware Facebook Messenger, Google Hangout, Instagram, Reddit, Skype, TikTok, Twitter, Whatsapp और Youtube के साथ अन्य 111 App से Credit Card Details चोरी कर चूका है। 

BlackRock Malware से अपने Phone को कैसे बचाये ?

  • सिर्फ Google Play Store से ही Apps Download करे। 
  • Unique Password का Use करे। 
  • Spam और Phishing Emails से बचे, इसपर क्लिक न करे। 
  • Apps पर Permissions Allow करते समय आप एक बार जाँच ले आप क्या Allow कर रहे है। 

उम्मीद करता हु आपको BlackRock Malware क्या है पता चल गया होगा। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु। 

धन्यवाद....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ