App Stores पर कुछ ऐसी apps मौजूद है, जिसे Install करने से आपकी Privacy को खतरा हो सकता है। हम आगे इसी category के apps के बारे में बताएँगे, जो आपको कभी install नहीं करनी चाहिए।
Flash Light
App Stores पर आपको बहोत सारी Flash Light की Apps मिल जाएगी, लेकिन आपको इसकी बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आपको Android और IOS में पहले से ही Flash Light On करने का Option मिल जाता है। Flash Light की बहुत सी Apps आपको Contact की Permission मांगती है, जिसकी कोई भी जरूरत नहीं होती, इसलिए यह App आप फ़ोन में कभी Install मत करना।
Free Games
Games हम सबको खेलना पसंद है। लेकिन App Store पर कुछ ऐसे Free Games मौजूद है, जिसमे Alphoso नमक Software का इस्तेमाल होता है। Alphonso Software से आपके फ़ोन का Microphone game खेलते वक्त on हो जाता है, और इससे आपकी बाते सुनी और record की जा सकती है। इसीलिए आपको Free Games Install नहीं करनी चाहिए और आपको games खेलने ही है तो आप High Ratings Free Games Install कर सकते है, लेकिन पहले देख ले की वो आपसे क्या permission मांग रहा है।
Store Loyalty Apps
आप अगर किसी Store में Shopping करने या खाना खाने जाते हो तो, उस Store या Hotel की भी एक Special App होती है। जिसे आपको Install करने के लिए कहा जाता है। लेकिन आप इसे Install मत कीजियेगा, क्योंकि CNN के एक News के मुताबिक इस App के द्वारा Starbucks के एक Customer का किसीने Bank Account Hack कर लिया था। जब Bank में Inquiry की गई तब पता चला Transaction Starbucks की App के Through हुआ है। इसिलए इस तरह की app भी आपको Install नहीं करनी चाहिए।
यह आर्टिकल आप Technical DJ पर पढ़ रहे है।
Antivirus App
Antivirus Apps किसी भी काम के नहीं होते। इससे आपके Phone का Virus से सुरक्षा का दावा किया जाता है। लेकिन इस तरह के App कुछ भी नहीं करते बल्कि इससे आपके Privacy को खतरा हो सकता है।
Key Board Apps
इस तरह के Apps सबसे खतरनाक होते है। आप जो भी Type करते है, वह सब Keyboard से करते है, इसका मतलब आप Phone को जो भी Information या Instruction देते हो, वह सब Keyboard से होकर गुजरती है। आप इसी keyboard के Through ID, Password, Credit & Debit Card की Details टाइप करते हो, मतलब आप इसी keyboard के Through अपने बारे में सबकुछ किसीको बता देते हो। वह इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है, इसीलिए आप इस तरह की Apps बिलकुल भी इस्तेमाल मत करिये।
दोस्तों, अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को फॉलो करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।
0 टिप्पणियाँ