Advertisement

Responsive Advertisement

Oppo A53 Review Hindi

25 ऑगस्ट को ओप्पो ने अपना नया फ़ोन लॉन्च किया है जिसका नाम Oppo A 53 है। यह ओप्पो की A सीरीज का फ़ोन किस कीमत पर लॉन्च किया गया है, कोनसे नए Features आपको इस फ़ोन में मिलने वाले है, कैसे है इसके लुक्स और आपको यह फ़ोन खरीदना चाहिए या नहीं यह सब इस आर्टिकल में आपको पता चलेगा तो पूरी जानकारी जानने के लिए आर्टिकल को आखिर तक पढियेगा। 

इस फ़ोन के दो वैरिएंट्स कंपनी ने निकले है। पहला 4GB Ram/ 64GB Internal Storage इस वैरिएंट की कीमत 12990 Rs रखी गई है। इस फ़ोन का दूसरा वैरिएंट 6 GB Ram /128GB Internal Storage के साथ आता है और इस फ़ोन की कीमत 15490 Rs. रखी गई है। इस कीमत पर यह फ़ोन 90 HZ के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दे रहा है यह इसकी खास बात है। यह एक अच्छा मिडरेंज सेगमेंट फ़ोन माना जा सकता है। इस फ़ोन में आपको पंच होल सेल्फी कैमरा, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ दमदार बैटरी का एक्सपेरिएंस मिलेगा। हम Oppo A53 को Realme 6, Samsung Galaxy M31, Redmi Note 9 Pro के साथ Compaire कर सकते है और Oppo A53 इन Phones को Indian Market में टक्कर भी दे सकता है। फ़ोन खरीदने की जहा तक बात है में यही सलाह दुगा की आपको यह फ़ोन लेना चाहिए।

Oppo A53 Review Hindi

कीमत और EMI की सुविधा 

Oppo A53 Phone Faster & Smoother के Tag Line के साथ फ्लिपकार्ट ने बेचना शुरू कर दिया है। Phone का 64GB Internal Storage और 4GB Ram वाला वैरिएंट 12990Rs में बेचा जा रहा है और 128 GB Internal Storage और 6GB Ram वाला फ़ोन 15490 Rs. में बेचा जा रहा है। यह Phone आपको Black, White & Blue कलर में मिल जायेगे। 
 अगर आप Credit Card के साथ इस Phone की Shopping करेंगे तो आपको 5% का कैशबैक भी मिल जायेगा। इसका 4GB/64GB वाला वैरिएंट आपको 1444 Rs. per Month No Cost EMI के साथ मिल जायेगा और 6GB/128GB वाला वैरिएंट आपको 1722 Rs. के No Cost EMI पर मिल जायेगा। 

Specifications 

Oppo A53 में आपको Dual Sim का Support मिल जाता है। यह Phone Android 10 के Operating System पर काम करता है। इस Smart Phone में आपको 6.5 इंच का HD Display देखने को मिलेगा जो की 90HZ रिफ्रेश रेट और 20 :9 Aspect रेश्यो के साथ  आता है। प्रोसेसर की बात करे तो Qualcomm Snapdragon 460 Soc के साथ यह Phone मिल जाता है। इस Phone में आपको दो वैरिएंट्स देखने को मिलेंगे i ) 4GB/64GB ii) 6GB/128GB इस Phone की Storage आप MicroSD Card के साथ 256 GB तक बढ़ा सकते है। 

Phone में आपको 5000 mah की पावरफुल बैटरी मिल जाती है जो की 18 W फ़ास्ट चार्जिंग को Support करती है। Connectivity के लिए इस Phone में आपको Normal Phones की तरह 4G LTE, WiFi, Bluetooth, जीपीएस, Audio Jack और USB Type C Port दिया गया है। Camera की बात करे तो इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सेल Primary Sensor के साथ 2 मेगापिक्सेल मैक्रोलेंस और एक 2 मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर आपको मिल जाता है साथ ही सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल का AI फ्रंट कैमरा दिया गया है। 


Display 6.50 inch (720X1600)
Processor Qualcomm Snapdragon 460
Front Camera 16MP
Rear Camera 13MP+2MP+2MP
RAM 4GB/6GB
Storage 64GB/128GB
Battery Capacity 5000mah
OS Android 10

Oppo India Tweet



अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ