मैंने आपको अपने एक Blog मैं बताया था की Digital Marketing क्या है और Digital Marketing का एक हिस्सा Email Marketing भी होता है। लेकिन आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा Email Marketing क्या है ? जैसे की आप सब जानते है लगभग हर चीज अब Online हो रही है और इसके साथ ही हर दिन Email Users की संख्या बढ़ती जा रही है। इस वजह से Email एक अच्छा Source बन जाता है Marketing करने के लिए। आप इससे किसी भी Product और Service की Marketing बहोत अच्छे से कर सकते है। यह सब पढ़ने के बाद आपको Email Marketing के बारे में जानने की Curiosity जरूर होगी। तो आज हम Technical DJ की तरफ से पढ़ेंगे Email Marketing क्या है ? Email Marketing कैसे करते है ? इसके फायदे क्या है और इससे हम पैसा कैसे कमा सकते है ? यह सब जानने के लिए यह Article आपको आखिर तक पढ़ना होगा।
Email Marketing क्या है ?
Email Marketing मतलब Email के Through की जाने वाली Marketing होती है। Product और Service के Owner ज्यादा लोगो तक पहुंचने के लिए Email Marketing का Use करते है। आपने भी बहोत बार देखा होगा की आपको कई सारे कंपनियों के Email आते है। इसे ही हम Email Marketing कह सकते है।
बहोत बार आप लोग किसी Website पर विजिट करते होंगे तब आप उस वेबसाइट पर अपना Email ID डालकर Sign up या फिर Subscribe जरूर करते होंगे। इससे होता यह है की Website से जुड़े हर Update आपको मिलते रहते है। यह भी एक Email Marketing का ही तरीका होता है।
हम हर रोज के जीवन में किसी को मेल सेंड करते है, Email Marketing भी उसी तरह ही होती है। बस फरक इतना होता है की हम हर रोज के जीवन में एक वक्त पर सिर्फ एक ही व्यक्ति को मेल सेंड करते है लेकिन Email Marketing करते वक्त हमें कई लोगो को एक साथ मेल सेंड करना होता है।
आसान भाषा में कहे तो Email Marketing से हम लाखो लोगो तक अपने Product और Service को पंहुचा सकते है। इसका इस्तेमाल बहोत से blogger और youtuber भी अपना Content लोगो तक पहुंचाने के लिए करते है।
Email Marketing कैसे करे ?
एक Email Marketer बनना बहोतही आसान है। इसके लिए आपको बस कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है। साथ में आपके पास Email Marketing के बारे में Basic Knowledge भी होनी चाहिए जो में आपको आगे बताऊंगा।
- Email ID
- Bulk Email List
- Email Marketing Software
- Laptop/ Computer & Internet
यह Basic चीजे अगर आपके पास होगी तो आप Email Marketing बड़ी आसानी से स्टार्ट कर सकते है। आगे हम इन चीजों के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे।
1 . Email ID
अगर आपके पास Business Email ID है तो बहोत ही अच्छा है लेकिन आप एक Simple Gmail Address के साथ भी Email Marketing कर सकते है।
2 . Bulk Email List
अगर आप Email Marketing करना चाहते है तो आपके पास Bulk Email List होनी चाहिए। आप खुद यह लिस्ट बना सकते है और Online खरीद भी सकते है। आपके पास जितनी बड़ी List होगी उतनी अच्छी Marketing आप कर सकेंगे।
3. Email Marketing Software
Email Marketing करने के लिए आपके पास अच्छा Email Marketing Software होना चाहिए। Email Marketing Software को आप खरीद सकते है और कुछ Email Marketing Softwares आपको Free भी मिल जाते है।
मेरे हिसाब से आपको इन Email Marketing Softwares का इस्तेमाल करना चाहिए।
- Aweber
- Active Campaign
- Mail Chimp
4. Laptop/Computer & Internet
आपके पास Email Marketing करने के लिए एक अच्छा Internet Connection होना जरूरी है। इसके साथ ही Email Marketing Software चलाने के लिए आपके पास एक Laptop या Computer होना चाहिए।
Email Marketing Software का इस्तेमाल कैसे करे ?
- Email Marketing Software का उपयोग करते वक्त आपको काम के हिसाब से Email Templates Select करने होते है। यह Templates आपको Email Marketing Software में Free में मिल जाते है। यह कस्टमाइज Templates होते है और इन्हे हम अपने हिसाब से कस्टमाइज करके Use कर सकते है। इसमें हम Sign Up Links, Buy Product जैसी Links ऐड कर सकते है।
- Email Marketing Software की मदद से हम एकसाथ हजारो लोगो को Mail Send कर सकते है। इसके साथ ही हम Google Analytics की तरह ही इस Software में हमारे Send किये हुए Emails को Track कर सकते है। जैसे की किसके पास अभीतक Mail पंहुचा है, किसने Mail Open किया है और किसने Link पर Click किया है?
Email Marketing के फायदे
- Email Marketing की मदद से हम Affiliate Products बहोत अच्छी तरह से sell कर सकते है।
- इससे आपके Business का बहोत जल्दी प्रचार हो जाता है।
- अपने हिसाब से Template Customize करके आप मेल Send कर सकते है।
- Email Marketing से कम खर्च में ज्यादा फायदा मिलता है।
Email Marketing से पैसा कैसे कमा सकते है
आगे आपको Email Marketing से पैसा कैसे कमाए यह बताया जायेगा तो हर एक पॉइंट ध्यान से पढ़िए।
1. Affiliate Marketing
आप Email Marketing के Through Affiliate Products बेचकर बहोत अच्छा रेवेन्यू बना सकते है। आपको बस Product / Service का अच्छा सा विवरण तैयार करना है और अच्छा सा Template सिलेक्ट करके उसे Affiliate Link के साथ कस्टमाइज करना है। लोग अगर वह Product खरीदते है तो आपको उसका Commission मिलता है और इससे आप बहोत अच्छा पैसा कमा सकते है।
2. Website और Blog
अगर आपके पास Email Marketing के लिए एक अच्छी और बड़ी List है तो आप अपने Website या Blog पर लाखो का Traffic ला सकते है। जिससे आपको काफी अच्छा रेवेन्यू मिलेगा।
3. Product और Service बेचकर
Email Marketing एक अच्छा प्लेटफार्म है खुद के प्रोडक्ट बेचने का और Service Provide करने का इससे आप काफी अच्छा Income Generate कर सकते है।
4. Email ID बेचकर
अगर आपको Website और Blog पर अच्छा Traffic चाहिए तो आपको Subscribers की बहोत जरूरत होती है। ऐसे में अगर आपके पास अच्छे सब्सक्राइबर वाली Email ID है तो उसे आप बेच सकते है इसकी मांग बहोत बड़ी होती है और इसके आपको अच्छे खासे पैसे मिल जाते है।
अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।
धन्यवाद ....
अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।
धन्यवाद ....
0 टिप्पणियाँ