आज इस आर्टिकल में हम जानेगे की Telegram से पैसे कैसे कमाए जाते है। दूसरे Platforms जैसे की Youtube, Facebook और Instagram के जरिये जैसे आप पैसा कमा सकते है कुछ उसी तरह आप Telegram से भी पैसा कमा सकते है। Telegram से पैसे कमाने के लिए काफी सारे तरीके है जो में आगे आपको एक एक करके बताने वाला हु। आज हम इस Article में Technical DJ के तरफ से जानेगे की Telegram क्या है ? और Telegram से पैसे कैसे कमा सकते है ? इसके लिए यह आर्टिकल आपको पूरा पढ़ना होगा।
Telegram क्या है ?
Telegram एक Messaging App है। काफी हदतक यह बिलकुल Whats App की तरह ही है। Telegram एक बहोत ही पॉपुलर App है। हर उम्र के लोग इसका इस्तेमाल करते है। इसमें काफी अलग अलग Features शामिल है जैसे की Groups, Channels, Bots, Stikers इत्यादि।
Telegram से पैसे कैसे कमाए ?
आगे में आपको Telegram से पैसे कमाने के कुछ बहोत ही बढ़िया सोर्स बताने वाला हु।
1. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing पैसे कमाने का एक बहोत ही बढ़िया Source है। आप Telegram पर भी Affiliate Marketing से बहोत बढ़िया पैसे कमा सकते है। आपको सिर्फ किसी Product के बारे में एक अच्छा सा विवरण तैयार करना है और Affiliate Link के साथ उसे Telegram Channels और अपने Contact वाले लोगो के साथ Share करना है अगर उस लिंक से लोग कुछ भी खरीद लेते है तो आपको उसका Commission मिलेगा।
अगर आप Affiliate Marketing क्या है जानना चाहते तो इस लिंक पर क्लिक कीजिये।
2. Refer & Earn
बहोत से ऐसे Apps है जो अपना Reffer And Earn Program चलाते है। Telegram Channels पर आप बहोत सारा Traffic इकठ्ठा कर सकते है और रेफर करके बहोत अच्छा पैसा कमा सकते है।
3. Paid Promotion
आने Telegram पर आप अगर अच्छा Traffic लाने में और लाखो में Subscriber बनाने में अगर सफल हो जाते है तो आप दूसरे के Product और Service का promotion अपने Channel पर कर सकते है उसके बदले में आपको Product/ service के ओनर पैसे देंगे।
4. Link Shortner Service
अगर आप Telegram पर कोई Link Post करना चाहते है तो उसे Link Shortner से छोटा करके Share कर सकते है। इससे होगा यह की जब भी कोई भी Link पर Click करेगा उसे Ad देखकर आगे बढ़ना होगा इससे publisher को पैसे मिलते है।
5. Product & Service Selling
Telegram पर Traffic बहोत बड़ी मात्रा में मौजूद है इस वजह से आपको बहोत बड़ा Market मिल जाता है। इस वजह से यहाँ पर आप बड़ी मात्रा में अपने Product और Service को बेच सकते है और काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।
अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।
धन्यवाद ....
0 टिप्पणियाँ