Internet आज के ज़माने में पैसे कमाने का बहोत अच्छा Source है। Website, Apps और Internet पर जो कुछ भी मौजूद है, लोग उसे पैसे कमाने के लिए ही बनाते है। ऐसे में मेरे एक Subscriber ने सवाल पूछा की Whats App पैसे कैसे कमाता है ? आपके मन में भी यह सवाल बहोत बार आया होगा। तो आज का Article इसी विषय पर होने वाला है। आज हम Technical DJ की तरफ से जानेगे Whats App की History क्या है ? और Whats App पैसे कैसे कमाता है ? क्योंकि Whats App पैसे कमाने के लिए Advertise का इस्तेमाल नहीं करता और Whats App से कोई Data भी चोरी नहीं कर सकता तो Whats App आखिर पैसा कैसे कमाता है। यह जानने के लिए यह आर्टिकल आपको पूरा पढ़ना होगा और समज़ना होगा।
History of Whats App
February 2009 में Whats App Launch हुआ था। Whats App को Jan Koum और Brain Action ने मिलकर बनाया था। तब यह App यह कहकर Launch हुआ था की आपका सारा Data बिलकुल Safe रहेगा, इसमें कोई ad Show नहीं होगी, बदले में आपको 75 rs. Whats App को Pay करने होंगे और पुरे साल आप इसे बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसके बाद 2014 में Facebook ने 19 Billion Dollers में इस कंपनी को खरीद लिया। अब Facebook के Founder Mark Zuckerberg ने सोचा की Whats App से पैसे कैसे कमाए जाये क्योंकि Whats App पर इन्होने बहोत पैसा लगाया था।
कुछ समय पहले Facebook पर ऐसा आरोप लगाया गया था की वह Whats App से लोगो का डाटा चुराके उस Data के हिसाब से लोगो को Facebook पर ad दिखाता है। विस्तार से बताऊ तो Facebook पर ऐसा आरोप लगा था की यह Whats App की मदद से लोगो का Behavior, उनकी पसंद, ना पसंद, वह कहा रहते है उस हिसाब से उन लोगो को कोनसी चीजे Atract करती है यह सब Facebook का AI (artificial intelligence) जान लेता था और उस हिसाब से लोगो को Facebook पर ad दिखाए जाते है। आप सब जानते ही होंगे की Facebook का Business Ads से होता है।
बाद में Facebook ने साबित कर दिया था की Whats App से कोई Data चोरी नहीं किया जाता जिसका फायदा फेसबुक को हो। काफी लोगो को ऐसी गलतफैमी हो गई थी की Whats App का Data Use करके ही Facebook का Business होता है और ऐसा सच में होता तो यह अपराध है। लेकिन अब Facebook ने अपनी Policy में Change कर दिया है और यह बात साफ कर दी है की Facebook किसी के Data का Use नहीं करता।
Whats App पैसे कैसे कमाता है ?
जैसे आप सबको पता है की Whats App पर आपको कोई Direct Ads देखने को नहीं मिलती इसका मतलब यह है की Whats App ads से पैसा नहीं कमाता है। लेकिन कुछ साल पहले Whats App ने एक सर्विस Launch की थी जिसका नाम Whats App Business है और Whats App Business से Whats App पैसे कैसे कमाता है यह हम आगे जानेगे।
1 ) Whats App Business
यह Whats App का ही एक Version है जिसे Business करने वाले लोग Use करते है। यह Version थोड़ी अलग तरह से काम करता है। जैसे की आप इसमें ऑटोमैटिक रिप्लाई सेट करके रख सकते है। वैसे तो ऑटोमैटिक रिप्लाई भेजने के लिए चार्जेस नहीं लगते लेकिन बहोत से ऐसे Businessman है जो Whats App Business की प्रीमियम सर्विस लेते है उसके लिए वह Whats App को Pay करते है। मतलब अगर किसी Businessman को अपने कस्टमर से बात करनी है तो उसके लिए उन्हें पैसे देने पड़ेगे।
2 ) Whats App Pay Or Money
हाल ही में ऐसी खबर आयी थी की आप Whats App का इस्तेमाल करके पैसे Transfer कर सकेंगे बिलकुल Phone और Paytm की तरह, मतलब एक Whats App User दूसरे Whats App User को आसानी से पैसे भेज सकेगा। इस सर्विस की मदद Whats App अच्छा पैसा कमा लेता है। लेकिन अभी यह सर्विस इंडिया में आयी नहीं है लेकिन भविष्य में यह हमें India में देखने को मिलेगी।
फ़िलहाल तो यह दो तरीके है जिससे Whats App पैसे कमाता है। लेकिन हाल ही में ऐसी खबरे आ रही थी की Reliance Jio के साथ Whats App का समझौता हो गया है और Jio Mart से आप Whats App के जरिये सामान आर्डर कर सकेंगे तो मेरे हिसाब से भविष्य में Whats App इससे भी पैसा कमा सकता है। आगे चलकर Whats App और भी पैसे कमाने के नए तरीके निकाल सकता है।
हमें इससे इतना ही सिखने को मिलता है की Internet पर कोई भी चीज़ हो वह पैसे कमाने के लिए बनाई गई है और जहा पर जितने ज्यादा Visitors और ट्रैफिक होता है वहापर हम उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते है।
अब आप लोगो को Whats App पैसे कैसे कमाता है पता चल ही गया होगा। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।
0 टिप्पणियाँ