Advertisement

Responsive Advertisement

Sixth Sense Technology (एक ऐसी Technology की जो बदल के रख देगी दुनिया...)


एक भारतीय Hacker ने बढ़ाया एक ऐसी Technology को आगे की जिसे आज use करती है NASA | इस Technology को कहा जाता है Sixth Sense Technology और आज हम इस Technology के बारे में पढ़ेंगे। 
Sixth Sense Technology (एक ऐसी Technology की जो बदल के रख देगी दुनिया...)

जैसे हम सब को पता है की, हम सबके पास 5 Sense होते है की, जिससे हम सब Touch, Smell, Taste, देख और सुन सकते है। लेकिन इसके अलावा एक और सेंस बनाया गया मशीनो द्वारा, कंप्यूटर द्वारा, जो की हमें मदत करता है, चीजों को समज़ने में, उसके Responce को समज़ने में और एक अलग ही सेंस से दुनिया को देखने में।

Sixth Sense Technology क्या है ?

sixth sense technology का अविष्कार १९९४ में Stev Maan द्वारा हुआ था। इस Technology में दो चीजे होती है। एक Projecter होता है की जो Light imate करता है और एक होता है और एक होता है camera जो की हमारे इशारो को capture करता है। इस Technology में Gesture का इस्तेमाल होता है, जैसे की आप किसी इंसान को इशारा करते हो, उसी तरह यह Technology इशारो से काम करती है। इसका मतलब इस technology से Machines आपके इशारो पर काम करने लगेगी।

यह article आप Technical DJ https://www.technicaldj.in पर पढ़ रहे है।

Sixth Sense Technology काम कैसे करती है?

जैसे की मैंने आपको बताया की, इस technology में projector और camera का इस्तेमाल होता है। Camera Colours को समज़ता है। क्योंकि Camera के पास emotions नहीं होते, इसीलिए इस technology में उंगलियों पर Colours लगाए जाते है। इसीतरह यह technology उंगलियों के इशारो पर काम करती है। इसके मदत से आप Computer या किसी भी device को oprate  कर सकते है। उदहारण के तौर पर आपने देखा होगा की करीब २ साल पहले एक ऐसा bracelet आया था, जो की असल में एक फ़ोन था। उस bracelet से आपके हाथो पर Phone  का Projection होता है, और उस projection को आप छूकर oprate कर सकते है। अगर Sixth Sense Technology  नहीं होती तो ऐसे bracelet बनते ही नहीं। इसका मतलब Projector से image देख तो सकते है लेकिन उस इमेज को gesture देकर oprate नहीं कर सकते थे, अगर यह technology नहीं आती तो। 
इसकी शुरुआत १९९४ में Stev Maan ने की थी।  जैसे-जैसे यह technology आगे बढ़ती गई तब १९९७ में यह Technology सिर्फ Head और Neak से काम करती थी। फिर जैसे -जैसे समय बीतता गया, एक indian hacker प्रणव मिस्त्री उन्होंने इस technology को आगे बढ़ाया Wear Your World एक ऐसी technology बनाई की, जिससे आप उंगलियों से भी gesture दे सकते है। इस technology से बहुत सी चीजे possible हो गई। जैसे की, ऐसे keyboard बन गए जो फिजिकली keyboard है ही नहीं। वह एक छोटासा projector है की, जो keyboard का projection देता है, और उस projection को हम Keyboard की तरह use कर सकते है। यह सब Sixth Sense Technology की वजह से Possible हुआ है। 
आने वाले समय में बड़े से बड़े gadgets की size कम हो जाएगी। TV आपको एक Phone के आकर में मिल सकता है, जैसे आप उसको On करोगे तो वह TV आपको 40 inch का Projection देगा। यह सिर्फ एक उदहारण है, लेकिन ऐसी Technology आ सकती है। आप इस technology को हाथो से भी Oprate कर सकेंगे। मतलब project हुए चीजों को छूकर आप चला सकेंगे, इसे ही Sixth Sense Technology  कहाँ जाता है।
 इस Technolgy को प्रणव मिस्त्री याने के एक भारतीय ने आगे बढ़ाया है, यह हमारे लिए गौरव की बात है। 

दोस्तों, अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को फॉलो करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।

धन्यवाद


Sixth Sense Technology (एक ऐसी Technology की जो बदल के रख देगी दुनिया...)

Laser Projection Virtual Keyboard

  
Sixth Sense Technology (एक ऐसी Technology की जो बदल के रख देगी दुनिया...)

projector phone bracelet

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

1. Please if you have any doubts. please let me know.
2.Please do not enter any spam link in the comment box.