Advertisement

Responsive Advertisement

Top 15 Emerging Jobs (Hindi)

Top 15 Emerging Jobs (Hindi)
दोस्तों, जैसे ही हम 12th (HSC) की Exam पास कर लेते है तब एक सवाल मन में  आता है की, किस Stream में Admission लेना चाहिए या फिर किस skill की पढाई करनी चाहिए जिससे भविष्य में ज्यादा अच्छी job मिलेगी। आम तौर पर students तीन ही Streams में admission लेने की सोचते है, जैसे की Science, Commerce या फिर Arts, इसके आलावा भी बहुत सी ऐसी field है जिससे आपका भविष्य Success से भरा और सुरक्षित रहेगा।
2020 यह साल tech jobs के लिए बहुत अच्छा रहेगा और भविष्य में भी इसकी डिमांड बढ़ती रहेगी। भारत Linkedin Emerging Jobs 2020 के अनुसार 15 ऐसे जॉब्स बताये गए है जिसकी आने वाले समय में बहोत डिमांड रहेगी। ITES क्षेत्र इन 15 Jobs के लिए चुम्बकीय भूमिका निभाएगा। तो हम आज इन्ही 15 Jobs के बारे में पढ़ेंगे और जानेगे की इन क्षेत्रो में जाने के लिए हमें क्या करना होगा। 

1. Blockchain Developer 


Top 15 Emerging Jobs (Hindi)Block Chain Technology एक क्रांतिकारी Technology है, जिसको लेकर आज के वक्त में हर सेक्टर काम कर रहा है। Block Chain Technology की जानकारी रखने वालो के लिए इस साल के साथ-साथ भविष्य के सालो में भी डिमांड रहने वाली है। आज के वक्त में blockchain को लेकर हर सेक्टर में काम हो रहा है। जिसके वजह से यह नए करियर के तौर पर युवाओ को अपनी और आकर्षित कर रहा है। block chain technology की skill उन 20 स्किल्स में शामिल है, जिनकी दुनिया  में सबसे ज्यादा मांग है। Blockchain Technology के द्वारा प्रोडक्ट डेवलपमेंट और और architecting solutions तैयार किये जाते है। इसके साथ इसका इस्तेमाल tech Banking में भी होता है। Blockchain Developer को Coding, Maths और Java की खासतौर पर समझ होती है। Computer Science की Degree रखने वालो के लिए इस Field में अच्छा अवसर मिल सकता है। 

Blockchain Technology की अधिक जानकारी के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करे। 

2. AI Specialist (Artificial Intelligence)


Top 15 Emerging Jobs (Hindi)Artificial Intelligence एक ऐसा क्षेत्र है, जिसकी भविष्य में सबसे ज्यादा डिमांड रहने वाली है। इस Technology से मशीनो को अपने - आप काम करना सिखाया जाता है और परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेने की क्षमता इस Technology के द्वारा मशीनो को प्रदान की जाती है। अभी Artificial Intelligence की शुरुआत हो चुकी है इसके साथ भविष्य में इसकी बहुत ज्यादा Development होने की संभावना है। इस क्षेत्र में Technology विकसित होने के कारन लोगो की जिंदगी बहुत अच्छी और Creative हो जाएगी। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए Artificial Intelligence या Robotics में Bachelor Degree की आवश्यकता होती है। Computer Science की Degree होने पर भी आप इस क्षेत्र में करियर बना सकते है। इसके साथ जिस भी कैंडिडेट ने Robotics की Technical पढाई की है, वह Robot Technology, Computer Control Machine Programing, Robot Sales में भी नौकरी पा सकता है। 

Artificial Intelligence की अधिक जानकारी के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करे।


3. JavaScript Developer 


Top 15 Emerging Jobs (Hindi)
Internet Browsing में JavaScript का एक महत्वपूर्ण स्थान है। अगर आप Internet Browsing के लिए Browsers का इस्तमाल करते है तो, आपने JavaScript Enable का Option जरूर देखा होगा। JavaScript मुख्यरूप से Programming Language नहीं होती है, बल्कि यह  एक Scripting Language होती है। इसका इस्तेमाल मुख्यरूप से Browsers  में होता है। इसे HTML या CSS के साथ ही इस्तेमाल किया जाता है। वर्तमान में इस क्षेत्र के लिए करियर ऑप्शंस  तो है ही, लेकिन आने वाले समय में इस क्षेत्र में बहुत सारे करियर ऑप्शंस आने वाले है। युवाओ के लिए इसकी पढाई उत्तम साबित हो सकती है। JavaScript Developing के क्षेत्र में जाने के लिए आपके पास Angular JS, Node.js, React.js, React Native, MangoDB जैसी Skills होनी चाहिए। Computer Science  की Degree होने पर आप इस Field में आसानी से जा सकते है। इस सेक्टर में Job के लिए Banglore, Mumbai और Haidarabad टॉप Locations है। 

आप यह आर्टिकल Technical DJ technicaldj.in पर पढ़ रहे है।

4. Robotic Process Automation Consultant 

Top 15 Emerging Jobs (Hindi)Robitics के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रोफेशनल्स के लिए आज काफी Jobs मौजूद हैं। रोबोटिक्स में रोबोट की डिजाइनिंग, निर्माण और उसकी Operation Technic के Development पर काम किया जाता है। रोबोट को डिजाइन करना और उनके लिए कंप्यूटरीकृत एप्लिकेशन विकसित करना रोबोटिक इंजीनियर का प्रमुख काम होता है। फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय के साथ 12 वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स रोबोटिक इंजीनियरिंग के बीई या बीटेक कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इस फील्ड में डीआरडीओ, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और इसरो जैसी सरकारी संस्थानों में काम करने के अलावा रोबोटिक्स क्षेत्र में डेवलपिंग और Inovation के गतिविधियों में लगी निजी कंपनियों में भी नौकरी के काफी चान्सेस हैं।

5. Back-End Developer

Top 15 Emerging Jobs (Hindi)
Back-End Developer एक प्रकार का Programmer होता है। जो की Website, Software या Information System के Logical Back -End और Core Communication Logic को बनता है। Back -End Developer उन चीजों को बनता है जो की Front -End Application या System के माध्यम से Access किये जाते है। आमतौर पर Back -End Developer के पास C ++, C #, Java और अन्य Programming Language की Skills होनी चाहिए। Back-End Developers एक System के पुरे Back -End को भी बनाते और बनाये रखते है। जिसमे Core Application Logic, Database, Data और Application Intigration, API और अन्य Back -End Process होते है। Privet Sectors, IT Companies में Back -End Developers की जरूरत पड़ती है। आगे चलकर Back -End Developers की मांग बहुत बढ़ने वाली है। 

6. Growth Manager 


Top 15 Emerging Jobs (Hindi)Growth Manager मतलब कंपनी के विकास प्रमुख, अपनी Companey  के लिए नए ग्राहक बनाने और उन्हें कंपनी के साथ जोड़े  रखने के लिए काम करते है और साथ ही में अपने उत्पादों की गुणवत्ता को upgrade करने के लिए काम  करते है। इस काम के लिए Gorwth Manager के Under में एक टीम  काम करती है। Growth Manager के पास MBA (Master of Business Administration) की Degree होनी चाहिए इसके साथ ही उनके पास product marketing, Business Development का experiance होना चाहिए।

7.Site Reliability Engineer

Site Reliability Engineer (SRE) का जन्म Google में 2003 में DevOps आंदोलन से पहले हुआ था, जब सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की पहली टीम को Google की पहले से ही बड़े पैमाने पर साइटों को अधिक reliable, efficient, और scalable बनाने का काम सौंपा गया था। उनके द्वारा विकसित की गई प्रथाओं ने Google की आवश्यकताओं का इतनी अच्छी तरह से जवाब दिया कि अन्य बड़ी तकनीकी कंपनियों, जैसे कि Amazon और Netflix ने भी उन्हें अपनाया और नई प्रथाओं को रखा गया। 
Site Reliability Engineer लोगो की मानसिकता को समज़ते हुए और उसी के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ मिलकर विकास और संचालन के आधार पर site की विश्वसनीयता और प्रदर्शन को बढाने के लिए काम करते  है। 
अगर आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और आपको अपने Programming Skills में सुधार करना पसंद है तो यह फील्ड आपके लिए है। Site Reliability Engineer बनने के लिए Computer & Programming skills के साथ Software Engineering की Degree होनी चाहिए। वर्त्तमान में तो इस फील्ड की डिमांड तो है ही लेकिन Future में और ज्यादा बढ़ने वाली है। 

8. Custommer Success Specialist 

Custommer Success मतलब ग्राहक सुनिच्छित करने की व्यवसाइक पद्धति होती है। इनका काम ग्राहकों का Product के लिए Feedback लेकर उस product की कमियों पर काम करना होता है, इसके लिए इनके पास एक स्पेशल टीम होती है। कंपनी के संबंध ग्राहकों के साथ अच्छे रहे इसपर यह ध्यान देते है। ज्यादा से ज्यादा ग्राहक प्रोडक्ट या सेवा ख़रीदे इसलिए यह नई नई रणनीतियाँ बनाते है। Custommer Success स्पेशलिस्ट की हर साल कंपनिया नियुक्ति करती है। यह युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर साबित हो सकता है।
Custommer Success Specialist बनने के लिए आपके पास MBA की degree के साथ मिनिमम २ साल का Experiance होना चाहिए। भविष्य में इस फील्ड की अच्छीखासी डिमांड है।

9. Full -Stack Engineer 

Full-Stack Engineer उन्हें कहा जाता है जो की Client Side और Server Side दोनों पर काम करते है। यह एक सॉफ्टवेयर डेवलपर होता है जो की Front End Technology, Back End Development Languages, Database, Server, API और वर्जन कंट्रोलिंग सिस्टम के Full -Stack पर काम करता है इसीलिए इसका नाम Full-Stack Engineer होता है। Full Stack Engineer बनने के लिए Software Engineering या कंप्यूटर Engineering की डिग्री होना जरूरी है उसी के साथ Coding Languages की भी जानकारी होनी चाहिए  Privet Sectors, IT Companies में Full-Stack Engineer's की जरूरत पड़ती है। Full -Stack Engineer की सालाना सैलरी 6.25 लाख के आसपास होती है। 

10. Robotics Engineering


Top 15 Emerging Jobs (Hindi)शुरुआती दिनों में Mechanical Engineering के उपशाखा के नाम से पहचानी जाने वाली Robotics Engineering की Field आज अलग ही मुकाम पर पहुंच  गई है। Robotics Engineering में स्वचालित मशीन Design तथा उसके चलने के तकनीक पर काम किया जाता है।  ताकि वह machine  इंसानो जैसी कार्यक्षमता के साथ इंसान द्वारा किये जाने वाले सभी रिस्की काम स्वयं कर सके। जोखिम भरे कार्यो से इंसानो को बचाना तथा समय को save करना स्वयंचालित मशीन का ध्येय है। रोबोट चलाने में जो तकनीक इस्तेमाल की जाती है वह sensor और Information Processor  तालमेल पर आधारित होती है। 
नए नए संशोधन एवं विकास के कार्यो ने रोबोट की उपयोगिता को काफी हद तक बढ़ा दिया है। रक्षा, चिकित्सा तथा विकास कामो में Robots का इस्तेमाल आज के दौर में आम बात हो गई है। 
स्वयंचलित मशीन यानी Robot को डिज़ाइन करना और साथ ही उनके लिए Computer Coding  करना यह Robotics Engineer का प्रमुख कार्य है। इसके साथ Robots के खामियों को परखना और ठीक करना है। लोगो की जरूरत के नुसार Robotics Engineer रोबोट्स तैयार करते है। 
12th के Students जो की Physics, Geometry या फिर Chemistry से पास हुए Students Roboticcs Engineering या फिर B.tech कोर्स में Admission ले सकते है। Tata Advance System जैसी कई कंपनी हर साल Robotics Engineers की नियुक्ति करती है। इसमें ISRO ( Indian Space Research Center) और DRDO (Defence Research Development Organisation) जैसे सरकारी Jobs के भी अवसर है।

11. Cyber Security (Specialist )

Top 15 Emerging Jobs (Hindi)आज ज़माने में हर चीज़ online तरीके से होने लगी है। हर दिन mobile, laptop, Computer उपयोग करने वाले लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है। आज लोग email, whats app और अन्य social media पर अपनी हर एक बात share करने लगे है। इससे लोगो का जीवन आसान तो हो गया है लेकिन इससे कई परेशानिया भी उठानी पड़ सकती है। जैसे की ईमेल हैक हो जाना, डाटा की चोरी, वायरस का अटैक, पासवर्ड क्रैक हो जाना, क्रेडिट कार्ड नंबर की चोरी, सीक्रेट डाटा चोरी हो जाना ऐसे Cyber Crime हर दिन हो रहे है। इन्ही Cyber Crimes से निपट ने के लिए कंपनिया Cyber Security Specialist को appoint  करती है। 12th करने वाले Students भी इस Field में अपना करिअर बना सकते है। लेकिन इस फील्ड में Software Engineers को पहला प्राधान्य मिलता है। कुछ ऐसे संसथान मौजूद है जहासे स्टूडेंट्स Cyber Security में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कर सकते है। कुछ इंस्टिट्यूट भी Cyber Security और एथिकल हैकिंग सिखाते है। इस फील्ड के प्रोफेशनल्स गवर्नमेंट सेक्टर, आईटी, फाइनेंस, पावर, ऑयल एंड गैस, टेलिकॉम, एयरलाइंस, ऑनलाइन मीडिया कंपनी, सोशल मीडिया, ईमेल ऑनलाइन नेटवर्किंग कंपनीज आदि में जॉब कर सकते हैं। Google, yahoo जैसी विदेशी कंपनिया अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए Cyber Security Specialists को काम पर रख रही है। भविष्य में इस फील्ड की मांग बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है। 

12. Python Developer 

Python यह Java , html  की तरह ही  एक Computer Coding Language होती है, जिसका इस्तेमाल machine programming, Computer programing, Website और Web Applications बनाने के लिए होता है। यह एक हाई लेवल programming Language है। इसे Windows, Mac और Unix पर भी चलाया जा सकता है। यह एक High Level Programming Language होने की वजह से इसकी IT Sectors और अन्य कंपनियों में बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ चुकी है। यह लैंग्वेज जिसे भी आती है उसके हातो को काम मिलना पक्का है। इस Language को सिखने के लिए इस लैंग्वेज का Course करना होता है और आप अगर Software Engineer है तो आपको विशेष प्राधान्य मिलता है। यह युवाओ के लिए एक गोल्डन चांस है, आप अगर 12th के बाद भी Python सिख लेते हो तो आपको अच्छी खासी जॉब मिल सकती है। इस Language की demand भविष्य में बहोत ज्यादा होगी तो में युवाओ को यही सलाह दुगा की आप Python सिख लीजिये। Python Developer की सैलरी 30000 से 50000 के बिच होती है।

13. Digital Marketing 

Top 15 Emerging Jobs (Hindi)
Digital Marketing Specialist अपने कंपनी के वस्तु और सेवाओं के विज्ञापन ग्राहकों तक पहुंचाने का काम काम करते है। Digital Marketing से आपके वेबसाइट की और प्रोडक्ट की Marketing की जाती है। Digital Marketing विज्ञापन पहुंचाते वक्त ग्राहक की उम्र, लिंग, इंटरेस्ट, सब्जेक्ट, कीवर्ड, वेबसाइट, शहर, पिनकोड इन सबको टारगेट करते है। Digital Marketing से ज्यादा से ज्यादा लोग टारगेट किये  सकते है, इसी वजह से यह विज्ञापन का एक असरदार तरीका है। 
वैसे तो Degital Marketing सिखने के लिए बहार बहुत से Course Available है। लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जो खुद से सीखकर इस सेक्टर में नाम कमा रहे है। यह एक ऐसी Technical Skill है जो की मार्केटिंग पर आधारित है। आप अगर 12th पास भी है तो इस क्षेत्र में उतर सकते है। बस आपको बेसिक Computer Skills होनी चाहिए। इस Skill से Related जॉब्स भविष्य में बहोत बढ़ने वाले है तो युवाओ के लिए यह करियर का एक बहुत अच्छा Option है। इसे  सिखने के लिए आपको इसमें ज्यादा से ज्यादा समय देना पड़ेगा। आप इस क्षेत्र में जितनी मेहनत लेंगे उतनी ज्यादा सक्सेस आपको मिलेगी।

14. Front End Engineer 

Front End Engineer को web Developer और Designer के तौर पर भी जाना जाता है। जो की website के Interface लोगो के मुताबिक बनाता है, Install और उसका परिक्षण करता है। Front End Engineer साइट के लुक्स और accessibility पर ध्यान देते है। इनके लिए नौकरी की संभावनाएं बहुत ज्यादा होती है, खास तौर  उन लोगो के लिए जिनके पास फ़ोन के हिसाब से Website design करने का टैलेंट हो। Front End Developer के पास हमेशा एक high school diploma या उसके जैसा ही कोई और cirtification होना चाहिए और Web Development की स्किल्स होनी भी जरूरी है। Web Development में जरूरी नहीं है की आपके पास ज्यादा एजुकेशन हो आप 12th पास है और आपके पास Web Development की स्किल है तब भी आप Front End Developer बन सकते है। अगर आपको बड़ी IT कंपनी जहा पर ज्यादा कॉम्पिटिशन हो उसमे जॉब करनी है तब आपको Software Engineering के Degree की जरूरत पड़ सकती है। यह एक वर्तमान और भविष्य की बहुत अच्छी फील्ड है, इसीलिए आप इसमें करियर बना सकते है।

15. Lead Generation Specialist

 Business में बिक्री बढ़ाने के लिए Lead Generation Specialist महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह Digital Marketing की मदद और अन्य marketing strategy Use करके Business की Growth बढ़ाते है। यह अपने कंपनी के सक्सेस में बहुत बड़ा रोल अदा करते है। Lead Generation Specialist बनने के लिए Market Research, Email Marketing, Customer Relationship Management, Business Development, Digital Marketing की स्किल्स होनी चाहिए साथ ही में आपके पास MBA की Degree भी होनी चाहिए। इस फील्ड से आप इन इंडस्ट्रीस में काम कर सकते हो। इस Field में काम करने के लिए Bangalore, Pune, Gurgaon यह Top Locations है। इस फील्ड में ३०००० से ५०००० per month की सैलेरी  मिलती है।

उम्मीद करता हु की  आपको पता चल ही गया होगा टॉप इमर्जिंग जॉब्स के बारे में। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को फॉलो करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।

धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

1. Please if you have any doubts. please let me know.
2.Please do not enter any spam link in the comment box.